नोट: अगर आप स्मोकिंग (Smoking) करते हैं, तो भविष्य में BJI की समस्या हो सकती है। इसलिए स्मोकिंग ना करें।
अगर आप इन ऊपर बताई गई किसी भी शारीरिक परेशानी से पीड़ित हैं, तो इन बीमारियों को नजरअंदाज ना करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Prepatellar bursitis: प्रीपेटेलर बर्साइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Bacterial Joint Inflammation)
अगर किसी व्यक्ति में बीजेआई के लक्षण नजर आते हैं, तो निदान के लिए निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है, जो इस प्रकार हैं:
- ब्लड टेस्ट (Blood tests)- इससे बैड बैक्टीरिया (Bad bacteria) की जानकारी मिलती है।
- एक्स-रे (X-ray)- जोड़ों का एक्स-रे किया जाता है, जिससे जॉइन्ट्स (Joints) या डैमेज हुए कार्टिलेज (Damage cartilage) की जानकारी मिलती है।
- जॉइन्ट फ्लूइड सैंपलिंग (Joint fluid sampling)- इन दोनों टेस्ट के अलावा जॉइन्ट फ्लूइड टेस्ट भी किया जाता है, जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन के प्रकार (Type of bacterial infection) की जानकारी मिलती है।
इन टेस्ट के अलावा अगर आवश्यकता पड़ती है, तो डॉक्टर अन्य टेस्ट (Test) करवाने की भी सलाह दे सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर आपके मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी लेते हैं और फिर अन्य बॉडी चेकअप की सलाह दे सकते हैं। इससे इलाज करना ज्यादा आसान हो जाता है।
और पढ़ें : Chondromalacia Patella : कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन का इलाज क्या है? (Treatments for Bacterial Joint Inflammation)
बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे:
- अगर परेशानी शुरुआती है, तो डॉक्टर ओरल एंटीबायोटिक (Oral antibiotic) मेडिसिन प्रिस्क्राइब करते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति को बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) की समस्या ज्यादा है, तो डॉक्टर पेशेंट के नसों में एंटीबायोटिक इंजेक्शन (Antibiotic injection) देते हैं। इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट होना भी पड़ सकता है।
- वहीं अगर समस्या पूरानी है, तो सर्जरी (Surgery) भी करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
इसलिए शुरुआती दौर में हो रही परेशानी को इग्नोर ना करें और अगर आप उन बीमारियों से पीड़ित हैं, जिससे बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन की समस्या हो सकती है, सतर्क रहें और डॉक्टर से इस बारे में बात करें।
बॉडी को दर्द से रखना है मुक्त, तो अपनाएं योग। नीचे दिए इस वीडियो को क्लिक कर जानिए कौन-कौन से योगासन शरीर को स्वस्थ रखने में आपके लिए सहायक हैं।