डायबिटीज यानि मधुमेह वो भयानक रोग है, जिससे दुनिया भर में लाखों लोग पीड़ित हैं। इस रोग का कोई इलाज नहीं है। लेकिन, ब्लड ग्लूकोज कंट्रोल कर के एक सामान्य जीवन संभव है। हाय ब्लड शुगर हमारे शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित करती है। इसी तरह से इससे प्रभावित होते हैं जननांग। ऐसा माना जाता है कि हाय ब्लड ग्लूकोज यीस्ट के विकास का कारण बन सकती है। हालांकि, यीस्ट इंफेक्शन का उपचार संभव है। लेकिन यह रोग बेहद बैचैन करने वाला, तनाव पूर्ण और बार-बार होने वाला है। इस लेख में हम डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन (Diabetes and Yeast Infection) के बारे में बात करेंगे। सबसे पहले जानते हैं यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection) के बारे में।