और पढ़ें – विशेष स्थिति के लिए आहार भी हो विशेष, ऐसा कहना हैं एक्सपर्ट का
स्वस्थ आहार के अनुसार आपको डायट में किन न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ेगी? (Which nutrients are essential for healthy eating)
स्वस्थ आहार (healthy eating) के तहत आपकी डायट में इन पोषक तत्वों का होना जरूरी है-
प्रोटीन- प्रोटीन (protein) आपको एनर्जी देने के साथ ही मूड और कॉग्निटिव फंक्शन (cognitive function) के लिए भी जरूरी है। एनिमल प्रोटीन की बाजय प्लांट बेस्ड प्रोटीन को अपने आहार में शामिल करना चाहिए है जैसे- राजमा, सोयबीन, चना, मूंग, अंडे आदि।
फैट- सभी फैट बुरे नहीं होते। दिल और मस्तिष्क को सुचारू रूप से काम करने के लिए थोड़ी मात्रा में हेल्दी फैट की जरूरत होती है, जैसे ओमेगा 3। यह इमोशनल और फिजिकल हेल्थ दोनों के लिए ज़रूरी है। इसलिए डायट में ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega 3 fatty acid) से भरपूर चीजें जैसे अखरोट (walnut), अलसी (flax seed), सैलमन ( salmon (एक प्रकार की मछली) को जरूर शामिल करें। रोजाना एक चम्चम अलसी खाकर भी आप ओमेगा 3 की जरूरत को पूरा सकते हैं।
फाइबर- डायट में फाइबर (fiber) से भरपूर फल, सब्जियां, नट्स और अनाज को शामिल करना जरूरी है। इससे आपका पाचन (digestion) ठीक रहता है और यह दिल की बीमारियों, स्ट्रोक (storke) और डायबिटीज (diabetes) के खतरे को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह वजन कम (weight loss) करने और आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में भी मददगार है। फाइबर से भरपूर चीजें खाने से पेट देर तक भरा रहता है। फाइबर की जरूरत पूरी करने के लिए आप डायट में बीन्स, दाल, बेरीज, ताजे फल और सब्जियां, साबूत अनाज, ओट्स आदि को शामिल कर सकते हैं।
कैल्शियम- कैल्शियम (calcium) की जरूरत हर उम्र के लोगों को पड़ती है। यह हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए जरूरी है। कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत है दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स (dairy products)। इसलिए दूध, दही, पनीर आदि को डेली डायट का हिस्सा बनाएं।
कार्बोहाइड्रेट- कुछ लोगों को लगता है कि वजन घटाने के लिए कार्ब्स फूड (carbs food) से परहेज जरूरी है, लेकिन सच तो यह है कि शरीर को एनर्जेटिक रखने के लिए थोड़ी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट जरूरी है। लेकिन इसका स्रोत हेल्दी होना चाहिए। कार्ब्स की जरूरत को पूरा करने के लिए साबुत अनाज व फल और सब्जियां खाएं। इससे चर्बी नहीं बढ़ती है और शरीर को ऊर्जा भी मिलती रहती है।
और पढ़ें- पोषण से भरे ये 8 ड्रिंक्स इस सर्दी के मौसम में आपको रखेंगे स्वस्थ और फिट
हेल्दी ईटिंग में होल फ़ूड कितना जरूरी है? ( Importance of whole food in healthy eating)
होल फूड (whole food) प्रोसेस्ड नहीं होते और कुदरती होते हैं, इसलिए शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद है। स्वस्थ आहार (healthy diet) को जरूरी बताने वाले विशेषज्ञ होल फूड खाने पर जोर देत हैं जिसमें शामिल है-
- रिफाइंड अनाज (refined grains) की जगह साबुत अनाज (whole grains)।
- फाइबर (fiber) और विटामिन्स (vitamins) के लिए सप्लीमेंट्स की बजाय फल (fruit), सब्जियां (vegetables) और बीन्स खाएं।
- चिकन नगेट्स की बजाय स्किनलेस चिकन ब्रेस्ट जो हेल्दी तरीके से पकाया गया हो खाएं। चिकन नगेट्स में अतिरिक्त फैट, फ्लेवर और प्रिज़र्वेटिव्स होता है।
- पोटैटो चिप्स की बजाय बेक्ड पोटैटो तो हल्की खट्टी क्रीम के साथ खाएं।
- रासबेरी (raspberry) टोस्टर पेस्ट्रीज की बजाय नाश्ते में ताजी बेरीज खाएं।
- इसी तरह तले हुए स्नैक्स (snacks) की बजाय बेक्ड और उबली हुई चीजें खाएं।
हेल्दी ईटिंग के अंतर्गत आपको किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए? (What should you eat when eating healthy)

स्वस्थ आहार के तहत इन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए-
- ओटमील (oatmeal)
- ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits)
- दालें (pulses)
- ब्रोकोली (broccoli)
- सेब (apple)
- ब्लूबेरी (blueberry)
- एवोकाडो (avocado)
- चिया सीड (chia seed)
- साबुत अनाज (whole grain)
- हरी पत्तेदार सब्जियां (green leafy vegetables)
- शकरकंद (sweet potato)
- ऑयली फिश (oily fish)
- चिकन (chicken)
- अंडे (egg)