● स्मूदीज (smoothies) – सुबह जल्दबाजी हो तो आप बतौरहेल्दी ब्रेकफास्ट स्मूदीज़ बना सकते हैं। उच्च पोषण देने वाले ठोस खाद्य पदार्थों को ब्लेंड कर सेमी-साॅलिड स्मूदी (semi solid smoothies) से दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। इसमें फलों का पोषण, प्रोटीन से भरपूर दही और दूध, नट्स और सीड्स होंगे जो आपकी ऊर्जा का स्तर कायम रखेंगे और दोपहर के भोजन तक भूख नहीं सताएगी। अब इसमें क्या-क्या डालें यह पसंद आपकी है। आप अपनी पसंद से दही या दूध में ओट्स (oats), केला (banana), मेवे (dry fruits) और सीड्स (seeds) जैसी सामग्रियां डाल सकते हैं और यह एक संपूर्ण आहार होगा जो आपको तृप्त और सुबह से ऊर्जा से भरपूर रखेगा। इसमें आप कुछ नट्स और सीड्स डाल सकते हैं जैसे फ्लैक्स सीड्स, पम्पकिन सीड्स, सनफ्लावर सीड्स, वाटरमेलन सीड्स, बादाम, अखरोट पीस कर या साबूत, जो आपकी स्मूदी की मजेदार गार्निशिंग करेंगे और इसे देख आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
और पढ़ें: कैफीन के फायदे : कैफीन के 7 गुण जो स्वास्थ्य परेशानियों करें दूर
● क्लियर सूप (clear soup) – कम फैट, अधिक फाइबर युक्त – बशर्तें आप ढेर सारे मक्खन और क्रीम नहीं डाल दें। सूप बनाना आसान है और बाहर ठंड हो तो घर में बैठ कर पीने से शरीर में गर्मी आ जाती है। सूप चाहे जिस प्रकार का हो सही मात्रा में एक कप गर्म सूप हमेशा आपका दिल जीत लेता है। इसे बनाना भी आसान है क्योंकि आपको सभी सामग्रियों को बस पैन में डाल देना है और तब तक भूल जाना है जब तक सेवन नहीं करना हो। जहां तकक्लियर सूप (clear soup) की बात है इसमें अधिकांश मिनरल्स और विटामिन सुरक्षित रहते हैं क्योंकि आप इसकी उबली हुई सब्जियों का पानी पीते हैं। यानी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर शोरबा पीते हैं।
● मिड-डे ड्रिंक (mid day drink) – वजन घटाने / सही करने के सफर में आपको अक्सर किसी ऐसी चीज की तलाश होती है जो अनावश्यक कुछ खाने से बचने में आपकी मदद करे। यह नारियल पानी, या कम वसा वाला छाछ आदि लेने का समय होता है। नारियल पानी ताजा, स्वादिष्ट और आप के लिए अच्छा है। इसमें पोटाशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और सोडियम जैसे मिनरल्स के साथ एंटीऑक्सिडेंट (antioxidant) भी होते हैं। इतना ही नहीं छाछ एक फर्मेंटेड डेयरी उत्पाद है जिसमें संपूर्ण वसा या कम वसा और कैल्शियम भी होता है। इसमें आंत के लिए अच्छे बैक्टीरिया भी होते हैं जो इम्युनिटी बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं। तो ये पेय मध्य-दिन में ले सकते हैं। ये स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर हैं और आपको प्राॅसेस्ड फूड की ओर हाथ बढ़ाने से रोकते हैं।
● कैलोरी युक्त पेय पोषण से भरपूर (calorie drink) – इस कैटेगरी में फलों, सब्जियों के जूस और स्पोर्ट्स ड्रिंक आते हैं। इस प्रकार के पेय (Benefits of liquid diet) आपके शरीर लिए आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति कर सकते हैं यदि आप उचित मात्रा में लेते हैं। उदाहरण के लिए फलों और सब्जियों के जूस आपके लिए आवश्यक एंटीऑक्सिडेंट, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, फाइबर, फोलेट और विटामिन ए, सी, ई, के, डी के अच्छे स्रोत हैं लेकिन इनमें सोडियम भी होता है इसलिए मात्रा का ध्यान रखना होगा। बेहतर होगा कि आप कम सोडियम वाला जूस चुनें और उनके गुणों का आनंद लेते हुए दैनिक पोषण की आवश्यकताओं को पूरा कर दिल की सेहत, त्वचा की दमक और बालों में निखार और मजबूती पाएं। जहां तक स्पोर्ट्स ड्रिंक (sports drink) की बात है उनमें कोल्ड ड्रिंक से कम कैलोरी होती है। इनमें थोड़ी मात्रा में सोडियम, पोटेशियम, और क्लोराइड जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो एथलीटों के लिए आवश्यक हैं, जो घंटों व्यायाम करते हैं और बहुत पसीना बहाते हैं जिससे शरीर से पानी निकल जाता है।
और पढ़ें: तो क्या सबसे अनहेल्दी पैक्ड फूड हम भारतीय खाते हैं?
पेय पदार्थों से मिलने वाले लाभों का सारांश (Benefits of liquid diet)
हायड्रेशन (hydration) – शरीर के लिए तरल की आवश्यकता पूरी करने में कोई तरल पदार्थ या पेय मदद करता है और इससे आपके शरीर में पूरे दिन नमी बनी रहती है। यह आपके बिजी शेड्यूल में भी दिल की सेहत बनाए रखने का काम करता है। इससे आपकी ऊर्जा और मानसिक स्फूर्ति बनी रहती है। जोड़ों के सही से काम करने और त्वचा की सेहत और शरीर की आंतरिक सफाई में भी पेय (Benefits of liquid diet) की अहम् भूमिका है। यह विषैले पदार्थों को बाहर निकालने औरइलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित कर शरीर को निर्जलीकरण से बचाने में मदद करता है।