अवसाद या तनाव (Stress) और चिंता (Anxiety) दो ऐसे शब्द हैं, जो हेल्थ और रिश्ते (Relationship) भी बर्बाद कर देते हैं। अवसाद लोगों पर शारीरिक (Physically) और मानसिक (Mentally) दोनों ही रूप से बुरा असर छोड़ता है। अत्यधिक अवसाद शरीर में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) को धीमा कर हार्मोन्स (Hormones) पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। तनाव व्यक्ति को अंधेरे की ओर ले जाकर उसे आत्महत्या (Suicide) तक करने पर मजबूर कर देता है। अवसाद के कारण व्यक्ति को कई बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। इनमें से एक है इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction)।