स्वास्थ्य के लिहाज से अवसाद और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हानिकारक
तनाव शरीर में कई तरह की समस्याओं को पैदा करता है। साल 2013 में हुए एक शोध के मुताबिक, तनाव के कारण हुए इरेक्टाइल डिस्फंक्शन भविष्य में कार्डियोवैस्कुलर बीमारी का जोखिम बढ़ाता है। इसके अलावा शरीर में नीचे दी गईं बीमारियां भी घेरने लगती हैं।
- वैस्कुलर डिसीज (Vascular Disease)
- टेस्टोस्टेरोन का स्तर गिरना
- मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome)
- प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ना
- डायबिटीज
- नर्व डैमेज (Nerve Damage)
इसके अलावा अवसाद कुछ ऐसी आदतों को अपनाने पर मजबूर कर देता हैं, जो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को बढ़ावा देते हैं। जैसे..
- ड्रग्स का सेवन करना
- तंबाकू का सेवन
- अत्यधिक शराब का सेवन
- गतिहीन जीवनशैली
साइकोलॉजिकल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन भले ही समय के साथ चला जाता हो, लेकिन व्यक्तियों में इरेक्शन की समस्या फिर भी बनी रहती है। इसके लिए जरूरी है कि डॉक्टर से उचित सलाह लें और इलाज करवाएं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का इलाज लोगों में अवसाद को देखते हुए किया जाता है।
और पढ़ें : उत्तानपादासन योगासन करने का सही तरीका क्या होता है? जानिए इसके फायदे।
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का इलाज (Treatment of Erectile Dysfunction)
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज के लिए अवसाद पर भी काबू पाना बहुत जरूरी है। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के पीछे कई तरह के कारण होते हैं। लेकिन मानसिक रूप से थेरेपी ही इसका बेस्ट ट्रीटमेंट माना जाता है।
थेरिपी (Threaphy)
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निजात पाने में थेरिपी बहुत मददगार साबित होती हैं। थेरेपी अवसाद के साथ-साथ इरेक्शन चक्र को भी जड़ से खत्म करती हैं।
काउंसलिंग (Counseling)
थेरिपी के लिए काउंसलिंग बहुत जरूरी होती है। इसमें अवसाद के लक्षण और उसके कारणों को पहचान उनसे निपटने के तरीकों के बारे में बताया जाता है।
साइकोडायनेमिक थेरेपी (Psychodynamic Therapy)
इसमें आमतौर पर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के मूल कारणों का पता लगाकर उनसे निपटा जाता है।
सेक्स थेरिपी (Sex Therapy)
इस थेरेपी में उत्तेजना और यौन गतिविधि के बजाय सेंसेशनल प्लेजर (Sensational Pleasure) पर जोर दिया जाता है। इसका असल उद्देश्य हेल्दी सेक्स लाइफ का निर्माण कर तनाव को कम करना होता है।
सेक्शुअल एनक्सीटी थेरिपी (Sexual Anxiety Therapy)
इसमें डॉक्टर आपको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के बारे में खुलकर बताएंगे, जो आपको इस समस्या की गंभीरता को समझने में पूरी मदद करेगा। क्योंकि कई बार बीमारी के बारे में न पता होने के कारण भी इसके जोखिम बढ़ते ही रहते हैं। ऐसे में डॉक्टर ही इसके बारे में बताते हुए इलाज की सलाह देंगे।
अवसाद और चिंता का वैकल्पिक उपचार
आज के दौर में अवसाद और चिंता जैसी समस्या से निपटने के कई तरीके हैं, जिससे मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को फिट रखा जा सकता है। यहां बात करेंगे उन अल्टरनेटिव थेरेपी की, जो तनाव और चिंता को घटाने का काम कर सकती हैं।
शरीर को आराम देने की अन्य आधुनिक तकनीकें
एक शोध के अनुसार, योग लोगों को मानसिक रूप से मजबूत और शरीर को ऊर्जावान बनाता है। वहीं, मेडिटेशन ब्रेन केमिस्ट्री में सुधार कर तनाव को घटाने का काम करता है।
और पढ़ें : बद्ध पद्मासन: जानिए इस योगासन को करने का सही तरीका, फायदा और सावधानियां
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का आयुर्वेदिक इलाज और सप्लिमेंट
नियमित रूप से दवाईयां लेने के कारण भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए आयुर्वेदिक दवाईयों और सप्लीमेंट लेकर इसका निदान किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे इन चीजों को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
- विरेचन (Purgation)- इसमें औषधीय जड़ी बूटियों से व्यक्ति को दस्त लगाए जाते हैं
- अश्वगंधा- यह जड़ी बूटी इम्यूनिटी सिस्टम और प्रजनन प्रणाली में सुधार करती है। यह कामउत्तेजना में ग्रोथ करती है।
- गोक्षुरा- यह श्वसन प्रणाली, मूत्रमार्ग और इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करता है। इसमें दिल की क्षमता को बढ़ाने, मानसिक रूप से मजबूत बनाने वाली गुण होते हैं।
- शिलाजीत- इसमें कामउत्तेजना बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में इसका इस्तेमला बेहद लाभदायक माना जाता है। यह यौन कमजोरी को दूर करता है जिससे तनाव कम होने लगता है।
- शतावरी- परिसंचरण, पाचन, और प्रजनन प्रणाली के लिए फायदेमंद शतावरी में भी कोमोत्तेजक गुण शामिल होते हैं। यह जड़ी बूटी पुरुष-महिला दोनों के लिए कारगार साबित होती है।
- सप्लिमेंट- शरीर में भोजन से सभी विटामिन्स और प्रोटीन्स की कमी पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से सप्लिमेंट ले सकते हैं, जो आपके शरीर में विटामिन्स और प्रोटीन्स की कमी को पूरा करेगा।
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के अन्य ट्रीटमेंट्स (Erectile Dysfunction other treatment)
- डॉक्टर द्वारा सुझाई गईं दवाईयां
- इंजेक्शन लगवाना
- लिंग सपोसिटरी (Penis Suppository)
- टेस्टोस्टेरोन प्रतिस्थापन (Testosterone Replacement)
- पेनिस पंप (Vaccum Erection Device)
- शिश्न का प्रत्यारोपण (Penile Implant)
- रक्त वाहिकाओं की सर्जरी ( Blood Vessel Surgery)
इसके अलावा तनाव कम करने इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या से लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर निपट सकते हैं।