क्लोमिड (Clomid) एक पॉपुलर ब्रैंड नेम है, जिसका जेनेरिक नाम क्लोमिफेन सिटरेट (Clomiphene citrate) है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस ओरल मेडिसिन को महिलाओं में उपयोग के लिए अप्रूव किया है। यह दवा ऐसी महिलाओं को दी जाती है जिन्हें प्रेग्नेंट होने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह दवा बॉडी के अंदर हॉर्मोन (Hormone) के बैलेंस को प्रभावित करती है और ऑव्युलेशन (Ovulation) को प्रमोट करती है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि एफडीए ने इस दवा को महिलाओं के लिए अप्रूव किया है, लेकिन कभी-कभी ये दवा पुरुषों के लिए किए जाने वाले इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Infertility treatment) के लिए ऑफ लेबल प्रिस्क्राइब कर दी जाती है। सामान्यत: इस दवा को पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन लेवल लो (Low Testosterone) होने पर प्रिस्क्राइब किया जाता है। पुरुषों के लिए क्लोमिड कैसे काम करती है आइए विस्तार से जानते हैं।