और पढ़ें: पुरुषों में एस्ट्रोजन क्या है और जानें इसमें होने वाले असंतुलन के कारणों काे
जोखिम कारक जो पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ने का काम करते हैं :

ऐसे कई फैक्टर्स हैं जो पुरुषों की मेंटल हेल्थ कंडिशन को बिगाड़ने और उनके बीच आत्महत्या के कारण बनते हैं। नीचे बताए जा रहे फैक्टर्स पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।
पुरुष जो ट्रॉमा का एक्सपीरियंस करते हैं (Men who have experienced trauma)
ट्रॉमेटिक इवेंट जैसे कि किसी असॉल्ट का विक्टिम होना पुरुषों की मेंटल हेल्थ का प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से वे पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (post-traumatic stress disorder) का शिकार हो सकते हैं।
नौकरी से जुड़े मु्द्दे भी कर सकते हैं (Men who are experiencing employment issues) पुरुषों की मेंटल हेल्थ पर असर
बुरी कंडिशन में काम करना, बहुत ज्यादा वर्कलोड होना पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। नौकरी जाना और रिटायरमेंट भी पुरुषों के बीच डिप्रेशन और आत्महत्या के रिस्क को बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें: पुरुषों में होने वाले इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को विटामिन के सेवन से कर सकते हैं कम
रिश्तों का टूटना (marital breakdown) पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नहीं है अच्छा

तलाकशुदा पुरुषों में डिप्रेशन ज्यादा कॉमन और सीवियर है। सिंगल रहने पर पुरुषों में आत्महत्या के मामले ज्यादा दिखाई देते हैं।
लीगल और फाइनेंशियल इशूज (legal or financial concerns) के कारण भी बिगड़ती है पुरुषों की मेंटल हेल्थ
लीगल और फाइनेंशियल चिंताओं के चलते पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। ये परेशानियां मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स को ट्रिगर करती हैं और आत्महत्या के रिस्क को बढ़ाती हैं।
शराब और ड्रग्स भी बिगाड़ते हैं पुरुषों की मेंटल हेल्थ (misuse alcohol or drugs)
ज्यादातर पुरुष शराब और ड्रग्स का ओवरयूज करते हैं जो उनके मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ने का कारण बनते हैं। इसकी वजह से पुरुष कई मेंटल कंडिशन का शिकार हो सकते हैं।
फैमिली हिस्ट्री (Family History)
कई मनोरोग स्थितियां जैसे कि बायपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder), डिप्रेशन (depression, ), स्किजोफ्रेनिया ( schizophrenia) फैमिली दर फैमिली ट्रांसफर होती हैं। ऐसा जेनेटिक कंपोनेंट के कारण होता है।
पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ने वाले दूसरे कारण
दूसरे रिस्क फैक्टर्स की बात करें तो कोई गंभीर बीमारी, परिवार या दोस्तों से विवाद, किसी प्रियजन की मृत्यू आदि पुरुषों की मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती हैं। इन कारणों के अलावा कुछ दूसरे कारक भी हो सकते हैं जो पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ सकते हैं। पुरुषों के लिए सबसे जरूरी है अपनी उन विचारों और भावनओं के बारे में बात करना।