कॉर्टिसोल हॉर्मोन का पुरुष की हेल्थ पर प्रभाव (How Cortisol Affects Men’s Health)
ग्रोथ हॉर्मोन का लेवल कॉर्टिसोल के लेवल से संबंधित है। इसे स्ट्रेस हॉर्मोन (Stress Hormone) भी कहा जाता है। अगर आप लंबे समय तक काम कर रहे हैं, अपने पर्सनल ईशूज को लेकर परेशान हैं या आपकी आदतें अच्छी नहीं है तो कॉर्टिसोल का लेवल बढ़ा हो सकता है। कॉर्टिसोल के हाय होने से ग्रोथ हॉर्मोन का लेवल कम होगा। हाय कोर्टिसोल गलत जगहों पर वेट गेन का कारण बनता है। जो लोग हेल्दी लाइफ नहीं जीते उनका स्ट्रेस हॉर्मोन बढ़ा होता है जिसका परिणाम बैली फैट होता है। बैली फैट अनहेल्दी फैट होता है जो कि हार्ट डिजीज, डायबिटीज और कुछ प्रकार से कैंसर का कारण बन सकता है। नींद पूरी ना होना भी कॉर्टिसोल के बढ़ने का कारण बनता है। हार्मोन इंबैलेंस होने पर डायट महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। तो आइए जानते हैं पुरुषों के लिए हॉर्मोन डायट कैसी होनी चाहिए। उन्हें इस डायट में किन फूड्स को शामिल करना चाहिए और किन्हें नहीं।
पुरुषों के लिए हॉर्मोन डायट में शामिल करें क्रूसीफेरस वेजिटेबल (Cruciferous vegetables)

क्रुसीफेरस सब्जियां स्पेशली ब्रोकली और ब्रोकली स्प्राउट्स लिवर को कुशल और स्वस्थ तरीके से एस्ट्रोजन (Estrogen) को मेटाबोलाइज करने में मदद करती हैं। फूलगोभी, ब्रसल्स स्प्राउट, काले और पत्तागोभी ये सभी क्रूसीफेरस सब्जियां हैं। इन्हें अपने डेली रूटीन में शामिल कर एस्ट्रोजन इम्बैलेंस (Estrogen imbalance) से बचने के साथ ही एस्ट्रोजन डोमिनेंट कैंसर (Estrogen Dominant Cancer) से आप बच सकते हैं। इनको ऑलिव ऑयल के साथ भूनें। यह विटामिन ए, डी, के और ई के एब्जॉर्प्शन में मदद करता है। या आप ब्रोकली और कॉलीफ्लॉवर का सूप भी बना सकते हैं।
और पढ़ें: महिलाओं में सेक्स हॉर्मोन्स कौन से हैं, यह मासिक धर्म, गर्भावस्था और अन्य कार्यों को कैसे प्रभावित करते हैं?
पुरुष के लिए हॉर्मोन डायट प्लान बनाएं तो उसमें टूना (tuna) और साल्मन मछली (Salmon) को शामिल करना ना भूलें
फैट और कोलेस्ट्रॉल हॉर्मोन्स के बिल्डिंग ब्लॉक्स की तरह हैं। एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरॉन की बेहतरी के लिए पर्याप्त कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol ) की आवश्यकता होती है। इसके लिए ओमेगा-3 (omega-3s) वाले फूड्स को चुनें और सैचुरेटेड फैट्स का सेवन कम से कम करें। ट्रांस फैट को अपनी लिस्ट से बाहर कर दें। साल्मन (Salmon), टूना (tuna), अखरोट (walnuts), अलसी के बीच (flaxseed), ऑलिव ऑयल (olive oil), चिया सीड्स (chia seeds) और एवोकाडो (avocado) ये सभी ओमेगी 3 फैटी एसिड्स के अच्छे सोर्स हैं। इन्हें अपनी हॉर्मोन डायट में जगह दें।
एवोकाडो (Avocados) को बनाए पुरुषों के लिए हॉर्मोन डायट का अहम हिस्सा
एवोकाडो में बीटा सिटोस्टेरॉल (beta-sitosterol) भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol level) को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और कॉर्टिसोल को बैलेंस करने में मदद करता है। आप ब्रेकफास्ट या डिनर में आधा एवोकाडो खा सकते हैं। यह आपको लंबे समय तक पेट भरा होना का एहसास भी कराता है। पुरुषों के लिए हॉर्मोन डायट में एवाकोडो को शामिल करना ना भूलें।