इस्ट्रोजन एवं टेस्टोस्टोरेन दो अलग-अलग तरह के हॉर्मोन हैं, जो महिला एवं पुरुषों में मौजूद होते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिसर्च के अनुसार कुछ खास फूड प्रॉडक्ट्स के सेवन से इस्ट्रोजन (Estrogen) एवं टेस्टोस्टोरेन (Testosterone) दोनों के लेवल पर प्रभाव डाल सकता है। रिसर्च के अनुसार पुरुषों के लिए कुछ इस्ट्रोजन ब्लॉकर्स (Estrogen blockers) ब्लड में टेस्टोस्टेरोन लेवल पर प्रभाव डालते हैं। दरअसल जब पुरुष इस्ट्रोजन ब्लॉकर्स का उपयोग करते हैं, तो इससे ब्लड में टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ जाता है। ऐसा माना जाता है कि पुरुष एथलीट्स को इस्ट्रोजन ब्लॉकर्स (Estrogen blockers) का लाभ मिल सकता है। पुरुषों के लिए इस्ट्रोजन ब्लॉकर्स को एंटी-इस्ट्रोजन डोज भी कहा जाता है। यह खासतौर से एथलीटों और बॉडी बिल्डर्स के बीच बेहद लोकप्रिय माना जाता है। इस आर्टिकल में पुरुषों के लिए प्राकृतिक दवा और इस्ट्रोजन ब्लॉकर्स (Estrogen blockers) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।