आलू (Potato)
आलू में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है। जिनसे ब्लड सर्क्युलेशन सही से होने में मदद मिलती है। यही नहीं, आलू खाने से मूड भी सही रहता है। ऐसे ही, कॉफी पीने से भी यौन इच्छा बढ़ाएं(libido boosting)।
एवकाडो (Avocado)
एवकाडो स्वस्थ्य बसा, विटामिन B6 और फोलिक एसिड भरपूर होता है। यह ऊर्जा को बढ़ाने में मददगार है। विटामिन B6 पुरुषों में हॉर्मोन्स बनाने में भी मदद करता है जो बेहतरीन सेक्स ड्राइव के लिए जरूरी है।
तरबूज (Watermelon)
तरबूज में सिट्रीलाइन होता है, जो शरीर में आर्जिनिन में परिवर्तित हो जाता है। यह केमिकल ब्लड वेसल को आराम पहुंचाता है यानी वैसे काम करता है जैसे वायग्रा करती है। यानी, यह भी कामेच्छा बढ़ाने में मददगार है।

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
ऑलिव ऑयल से शरीर में अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है। इसके साथ ही यह दिल की बीमारियों और कोलन कैंसर को दूर करने में प्रभावी है। कामेच्छा को बढ़ाने के तरीके(ways to increase libido) में इसे भी आप शामिल कर सकते हैं
ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली में इंडोल -3-कारबिनोल नामक तत्व होता है, जो एस्ट्रोजेन के स्तर को कम करने में मदद करता है। ब्रोकली पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने(increase sex drive men) वाला हो सकता है। इसलिए आप इसे भी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।
और पढ़ें: क्या तीव्र कामेच्छा होना आपके लिए है खतरनाक? जानें इस बारे में सबकुछ
स्ट्रेस लेवल को करें कम (Reduce Stress)
कामेच्छा को बढ़ाने के तरीके(ways to increase libido) यहीं खत्म नहीं होते। स्ट्रेस को सकारात्मक तरीके से हैंडल करने से आपको सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। स्ट्रेस कई बार इस बात की तरफ इशारा हो सकता है कि अब समय आ गया है अपने लाइफस्टाइल को बदलने और इसे हेल्दी बनाने का। जब आपके पास स्ट्रेस को दूर करने का कोई हेल्दी तरीका है तो इससे आपके शरीर को आराम मिलेगा और आपकी कामेच्छा बढ़ेगी। रिसर्च से भी यह बात साबित हो चुकी है कि स्ट्रेस से सेक्स ड्राइव(sex drive) कम हो सकती है। अगर आप यह जानते हैं कि आपके सेक्स के प्रति रूचि का कम होना स्ट्रेस की वजह से है तो उसे दूर करने के उपाय के बारे में सोचे।
जैसे कुछ ऐसा करने में समय बिताना जिसमें आपको खुशी मिले। इसके साथ ही एक्सरसाइज, योग, पर्याप्त नींद आदि भी मददगार हो सकते हैं। तनाव या स्ट्रेस की समस्या के उपचार के लिए डॉक्टर की मदद भी आप ले सकते हैं।
पार्टनर से बात करना न भूलें
अगर आपको कामेच्छा की कमी(low libido) है तो सबसे पहले जरूरी है, इस बारे में अपने पार्टनर से बात करना। हो सकता है कि ऐसा सेक्स लाइफ में बोर हो जाने या रिश्ते के सही न होने के कारण हो रहा हो। ऐसे में, अपने पार्टनर से बात करना भी आवश्यक है। बात करने और एक-दूसरे के साथ समय बिताने से आप इस समस्या को हल कर सकते हैं। अगर आप अपनी सेक्स लाइफ से बोर हो गए हैं तो इससे भी कामेच्छा में कमी हो सकती है ऐसे में अपनी लव लाइफ में बदलाव करें, कुछ नया ट्राय करें। अगर आप दोनों अपनी सेक्स लाइफ से खुश होंगे तो आपको यौन इच्छा में बढ़ावा(libido boosting) होने में मदद मिलेगी। इस कामेच्छा को बढ़ाने के तरीके(ways to increase libido) को अपनाना न भूलें।

पर्याप्त नींद से बनेगी बात (Sleep Is Important)
आजकल की व्यस्त जीवनशैली में रात को अच्छे से नींद आना बेहद मुश्किल है। ऐसे में आप थकावट और तनाव भी महसूस कर सकते हैं। अच्छी और पर्याप्त नींद शरीर के सही काम करने के लिए भी बेहद जरूरी है। अच्छे से सोने से व्यक्ति का मूड अच्छा और एनर्जी हाई होती है। ऐसा भी माना जाता है कि पर्याप्त नींद लेने से सेक्स ड्राइव बढ़ाने(libido boosting) में मददगार है।