
आर्जेन्टम-नाइट्रिकम(Argentum-Nitricum)
चिंता के लिए होम्योपैथी(homeopathy for anxiety) में अगली दवाई है आर्जेन्टम-नाइट्रिकम। यह उस स्थिति में अच्छी दवाई हैं जहां व्यक्ति चिंतित हों और लेकिन घबराया न हो। यह किसी आने वाली घटना को लेकर होने वाली चिंता हो सकती है। हो सकता है कि यह हाइट के डर की वजह से हो, फ्लाइंग या क्लौस्ट्रफ़ोबिया की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है। इस स्थिति में जब वे घबराहट महसूस करते हैं, तो उससे उन्हें दस्त तक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हर समय रहने वाली चिंता को दूर करने के लिए अपनाएं एंग्जायटी के घरेलू उपाय
आर्सेनिकम-एल्बम(Arsenicum-Album)
यह चिंता के लिए होम्योपैथी(homeopathy for anxiety) औषधि तब दिमाग में आती है, जब कोई व्यक्ति अधिक चिंता महसूस करता है व जब उसे कंपनी और आश्वासन की बहुत जरूरत होती है। उनकी चिंताएं भिन्न और तात्कालिक हो सकती हैं, या उनके स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दों से संबंधित हो सकती हैं। चिंता की स्थिति में वे बेचैन हो जाते हैं और उन्हें शांत कराना मुश्किल हो सकता है।
जेल्सेमियम(Gelsemium)
यह चिंता के लिए होम्योपैथी(homeopathy for anxiety) औषधि तब सहायक हो सकती है, जब किसी को पूर्वानुमानित चिंता हो। यह किसी परीक्षा या डॉक्टर के पास जाने से जुड़ी भी हो सकती है। यह भी हो सकता है कि किसी सदमे या बुरी खबर के बाद व्यक्ति इस स्थिति में पहुंचा हो। ऐसे लोग अस्थिर और बिलकुल स्तब्ध महसूस कर सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
यह भी पढ़ें: रोमांटिक डेट पर जाने से पहले हो रही है एंग्जायटी, तो ऐसे करें दूर
लाइकोपोडियम (Lycopodium)
चिंता के लिए होम्योपैथी(homeopathy for anxiety) उपाय है जिसे लाइकोपोडियम कहा जाता है। यह औषधि ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जिनके मन में चिंता किसी आने वाली घटना से जुड़ी होती है। रोगी के मन में किसी आने वाली घटना को लेकर चिंता रहती है जैसे कोई भाषण देने, मंच पर जाने, डॉक्टर के पास जाने या कोई परीक्षा देने से। ऐसी स्थिति में उन्हें लगता है कि वो उस काम को नहीं कर पाएं या स्टेज पर गिर जाएंगे या असफल हो जाएंगे। हालांकि एक बार जब वो उस काम को करने जाते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

काली फॉस्फोरिकम (Kali phosphoricum)
जब कोई व्यक्ति किसी बीमारी या अधिक काम करने वाली स्थिति से गुजरता है तो वो अधिक चिंता के साथ किसी भी चीज का सामना करने में असमर्थता महसूस करता है। ऐसे में तो काली फॉस्फोरिकम उनकी मदद कर सकती है। ऐसे व्यक्ति अधिक संवेदनशील होते हैं और सामान्य आवाजों से चौंक जाते हैं। कोई अप्रिय समाचार सुनने या दुनिया में हो रही की घटनाओं के बारे में सोच कर उनकी समस्याएं बढ़ जाती है। अनिद्रा और ध्यान केंद्रित करने में वो असमर्थ रहते हैं। ऐसे में यह चिंता और अनिद्रा के लिए होम्योपैथी उपचार(homeopathy for anxiety and insomnia) आराम पहुंचाता है।
इस चिंता के लिए होम्योपैथिक उपचार (homeopathy treatment for anxiety) की जिन लोगों को आवश्यकता होती है, लगभग किसी भी चीज के बारे में सोचकर वो चिंतित हो जाते हैं। दूसरों के प्रति संवेदनशील होते हैं और अधिक थकावट महसूस कर सकते हैं। ऐसे लोग अन्य लोगों का साथ और आश्वासन चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: एंग्जायटी डिसऑर्डर (Anxiety Disorder) के लक्षण, जिनके बारे में जानना जरूरी है
पल्सेटिला (Pulsatilla)