यह थे कुछ टिप्स आपकी एंजायटी को कम करने के लिए। इन्हें अपने जीवन में जरूर इस्तेमाल करें। अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर जीवन में थोड़ी बहुत चिंता, एंजायटी हर इंसान को होती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति अधिक चिंतित रहने लगे और हर छोटी बात पर गहनता से विचार करें जिससे उसके मन में भविष्य के लिए डर और तनाव होने लगे तो यह सोच का विषय है।
और पढ़ें: आइसोलेशन के दौरान स्ट्रेस से निजात चाहिए तो बनिए आशावादी, दूर हो जाएंगी आपकी समस्याएं
एंग्जायटी ट्रीटमेंट के अन्य विकल्प

यदि एंग्जायटी पुरानी हो या व्यक्ति के रोजाना जीवन में समस्या डालती हो तो उसे एंजायटी के ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। जब कोई अन्य मेडिकल कंडीशन जैसे थायरॉइड नहीं होता है, तो एंग्जायटी के लिए सबसे अच्छा उपाय थेरिपी होता है।
थेरिपी व्यक्ति दर व्यक्ति निर्भर करती है। इसमें वह खुद से चीजों को शामिल और निकाल सकता है। जैसे कि एंग्जायटी होने पर वह ट्रिगर करने वाले कार्य को छोड़कर अच्छा महसूस होने वाले विचार सोचने की कोशिश कर सकता है। इससे जीवनशैली पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और साथ ही यह ट्रॉमा और पैनिक अटैक की आशंका को भी कम करता है।
और पढ़ें: डिप्रेशन ही नहीं ये भी बन सकते हैं आत्महत्या के कारण, ऐसे बचाएं किसी को आत्महत्या करने से
एंग्जायटी के लिए सबसे अच्छी थेरिपी कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरपी (सीबीटी) को माना जाता है। इस प्रक्रिया में व्यक्ति को यह जानने में मदद मिलती है कि एंग्जायटी के पीछे क्या कारण हैं। इसके बाद व्यक्ति की उन भावनाओं को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।
सीबीटी की मदद से जनरलाइज्ड एंग्जायटी और किसी विशेष प्रकार से जुड़ी एंग्जायटी को ठीक करने में मदद मिलती है, जैसे कि अचानक ट्रॉमा पड़ना।
दवाओं की मदद से भी क्रॉनिक एंग्जायटी को कम किया जा सकता है। डॉक्टर आपको निम्न प्रकार की दवाओं का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं –
- एंटीएंग्जायटी ड्रग जैसे कि बेंजोडायजीपाइन, जैसे जैनेक्स और वैलियम
- एंटीडिप्रेसेंट, जैसे सेरोटोनिन रिअपटेक इन्हिबिटर और प्रोजैक
- अगर एंग्जायटी के कारण स्लीप पैटर्न प्रभावित होते हैं, तो डॉक्टर नींद की गोली की सलाह दे सकते हैं।
प्राकृतिक चिंता के उपायों से एंग्जायटी के जटिल उपचार को बदला जा सकता है। हालांकि, इन दोनों ही उपचार में से कौन-सा आपके लिए बेहतर होगा, इसकी जानकरी के लिए डॉक्टर से परामर्श लें।
इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि एंग्जायटी के घरेलू उपाय को कैसे अपनाना है। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको चिंता मुक्त करने में मदद करेगा। अगर आप इस लेख से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ साझा कर सकते हैं।