मोटेलिटी (Motility) यानी गतिशीलता। वहीं स्पर्म मोटेलिटी (Sperm Motility) से तात्पर्य स्पर्म के स्विम करने और उसके आगे बढ़ने की क्षमता से होता है। लो स्पर्म मोटेलिटी (Low Sperm Motility) का मतलब है कि स्पर्म ठीक से स्विम करने में सक्षम नहीं है। यह स्थिति इंफर्टिलिटी (Infertility) का कारण बन सकती है। स्पर्म की हेल्थ गर्भधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अच्छी स्पर्म हेल्थ स्पर्म के वॉल्यूम, मोटेलिटी, शेप, सर्विकल म्यूकस (Cervical Mucus) से पास होकर एग से मिलने की क्षमता आदि पर निर्भर करती है। लो स्पर्म मोटेलिटी को एस्थेनोजूस्प्रमिया (Asthenozoospermia) भी कहा जाता है।