प्रेग्नेंसी को सुरक्षित करने के लिए महिलाएं बहुत से उपाय अपनाती हैं और अपनी लाइफस्टाइल में सुधार भी करती हैं। कुछ महिलाएं जिन्हें स्मोकिंग की आदत होती है, उनके होने वाले बच्चे के लिए खतरे की स्थिति पैदा हो जाती है। सी डी सी (CDC) की मानें तो करीब 13 प्रतिशत महिलाएं प्रेग्नेंसी के आखिरी तीन महीने में स्मोक करती हैं। महिलाएं भले ही प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में या आखिरी के महीनों में स्मोकिंग करें लेकिन ये होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर सकता है। अगर महिला प्रेग्नेंसी के पहले मन बना ले, तो आसानी से स्मोकिंग से छुटकारा पा सकती है। प्रेग्नेंसी और स्मोकिंग (Pregnancy and smoking) एक साथ बुरे परिणाम ला सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग छोड़ने के तरीकों के बारे में बताएंगे।