बच्चे को जन्म देने यानी डिलीवरी के बाद होने वाले अवसाद को पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहते हैं। यह अवसाद महिला को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रुप से प्रभावित करता है जिसके कारण चिंता, चिड़चिड़ापन, निराशा, दुख, एनर्जी घटना, भूख कम या अधिक लगना जैसे लक्षण नजर आते हैं और नींद पर भी असर पड़ता है।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन आमतौर पर डिलीवरी के 4 से 6 हफ्तों बाद नजर आता है लेकिन कभी-कभी कुछ महिलाएं बच्चे के जन्म के कई महीने बाद इसका अनुभव करती हैं। इसके साथ महिला को यह बार-बार महसूस होता है कि वह अपने शिशु की अच्छे तरीके से देखभाल नहीं कर पा रही है, जो पोस्टपार्टम डिप्रेशन का ही लक्षण है।
यह पता नहीं है कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्यों होता है लेकिन यह साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो लंबे समय तक रहता है और इसे काउंसलिंग एवं मेडिकेशन से आसानी से ठीक किया जा सकता है। हालांकि इस समस्या से पीड़ित महिला को समय से डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर समस्या की जद बढ़ जाती है तो आपके लिए गंभीर स्थिति बन सकती है । इसलिए इसका समय रहते इलाज जरूरी है। इसके भी कुछ लक्षण होते हैं ,जिसे ध्यान देने पर आप इसकी शुरूआती स्थिति को समझ सकते हैं।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन एक साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो सिर्फ डिलीवरी के बाद सिर्फ मां को ही नहीं बल्कि पिता को भी प्रभावित करता है। लगभग 10 प्रतिशत पिता को पोस्टपार्टम या प्रीनेटल डिप्रेशन होता है जबकि 80 प्रतिशत माएं शिशु के जन्म के एक से दो हफ्ते बाद अवसाद से ग्रसित होती हैं।
इसके अलावा पहली बार मां बनने वाली 15 प्रतिशत महिलाओं में पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण नजर आते हैं। आमतौर पर 9 में से 1 मां डिलीवरी के बाद अवसाद से पीड़ित होती है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन शरीर के कई सिस्टम को प्रभावित करता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन से पीड़ित महिला को प्रायः थकान महसूस होती है और उसकी नियमित दिनचर्या प्रभावित होती है। हर महिला में पोस्टपार्टम डिप्रेशन के अलग-अलग लक्षण सामने आते हैं :
कभी-कभी कुछ लोगों में इसमें से कोई भी लक्षण सामने नहीं आते हैं और अचानक से मां अपने नए शिशु को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन के कुछ लक्षण ब्लू बेबी के लक्षणों जैसे होते हैं जो डिलीवरी के कुछ दिनों बाद नजर आते हैं जिसमें तेजी से मूड स्विंग होता है।
इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण भी सामने आते हैं :
इसके अलावा पोस्टपार्टम डिप्रेशन से पीड़ित कुछ महिलाओं को नकारात्मक विचार आते हैं और कई बार आत्महत्या का भी ख्याल आता है। सिर्फ इतना ही नहीं महिला खुद को और खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश करती है और लगातार अवसाद से ग्रसित रहती है।
ऊपर बताएं गए लक्षणों में किसी भी लक्षण के सामने आने के बाद आप डॉक्टर से मिलें। हर किसी के शरीर पर पोस्टपार्टम डिप्रेशन अलग प्रभाव डाल सकता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति के लिए आप डॉक्टर से बात कर लें। अगर बेबी ब्लू के लक्षण दो हफ्तों के बाद भी समाप्त नहीं होते हैं और डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा हो जिसके कारण पर्सनल लाइफ प्रभावित हो रही हो तो अपने पार्टनर से इस संबंध में बात करें और तत्काल डॉक्टर के पास जाएं।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्क बदलावों सहित कई कारकों से डिलीवरी के बाद अवसाद होता है। बच्चे के जन्म के बाद महिला के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है जिसके कारण पोस्टपार्टम डिप्रेशन होता है। इसके अलावा थायरॉइड ग्रंथि में भी कम मात्रा में हार्मोन बनता है जिसके कारण थकान, सुस्ती और अवसाद महसूस होता है।
साथ ही पर्याप्त नींद और संतुलित आहार न लेने के कारण भी डिलिवरी के बाद डिप्रेशन होता है। इसके अलावा शिशु के जन्म के बाद किसी की मदद न मिलना, अकेले शिशु की देखभाल और घर के काम करना, शिशु का बीमार पड़ना, आर्थिक समस्याएं और रिश्तों में परेशानी से भी पोस्टपार्टम डिप्रेशन होता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिलिवरी के बाद होने वाला अवसाद एक गंभीर समस्या है। लंबे समय तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन का इलाज न कराने से क्रोनिक डिप्रेसिव डिसऑर्डर हो सकता है और महिला जीवन भर डिप्रेशन से पीड़ित हो सकती है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन के कारण तेज गुस्सा आना, रिश्ते खराब होना, गलत निर्णय लेना, बच्चे की देखभाल प्रभावित होना, नींद न आना, अकेले रहने का मन होना सहित कई समस्याएं हो सकती हैं।
इसके अलावा पोस्टपार्टम डिप्रेशन का असर बच्चे पर भी पड़ सकता है जिसके कारण वह पूरे दिन रोता है और उसके विकास में बाधा आती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
पोस्टपार्टम डिप्रेशन का पता लगाने के लिए डॉक्टर शरीर की जांच करते हैं और मरीज का पारिवारिक इतिहास भी देखते हैं। इस बीमारी को जानने के लिए कुछ टेस्ट कराए जाते हैं :
इसके अलावा मरीज से पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जुड़े लक्षणों के बारे में पूछा जाता है और उससे जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्यों को समझा जाता है। महिला से नए बच्चे के जन्म की खुशी, भूख, चिंता,थकान, शिशु की देखभाल, आत्महत्या का विचार सहित मानसिक अवसादों से जुड़े ढेरों सवाल पूछे जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं महिला के पार्टनर या परिवार के सदस्य से भी कुछ जानकारी प्राप्त करके पोस्टपार्टम डिप्रेशन का निदान किया जाता है।
डिलीवरी के बाद होने वाले अवसाद को इलाज से ठीक किया जा सकता है। हालांकि पोस्टपार्टम डिप्रेशन का इलाज इसकी गंभीरता पर निर्भर करता है। कुछ थेरिपी और दवाओं से व्यक्ति में पोस्टपार्टम डिप्रेशन के असर को कम किया जाता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लिए कई तरह की मेडिकेशन की जाती है :
इसके अलावा पोस्टपार्टम डिप्रेशन गंभीर होने पर इलेक्ट्रोकोनवल्सिव थेरेपी (ईसीटी) दी जाती है। इसमें मरीज को मस्तिष्क में इलेक्ट्रिकल करेंट का हल्का झटका दिया जाता है जो ब्रेन केमिस्ट्री को बदल देता है और डिप्रेशन के लक्षण कम होने लगते हैं। हालांकि यह उसी स्थिति में किया जाता है जब दवा से पोस्टपार्टम डिप्रेशन से राहत नहीं मिलती है।
और पढ़ें: बेबी ब्लूज और पोस्टपार्टम डिप्रेशन का कारण और इलाज
अगर आपको पोस्टपार्टम डिप्रेशन है तो आपके डॉक्टर वह आहार बताएंगे जिसमें बहुत ही अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल, फाइबर, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाये जाते हों। इसके साथ ही आपको पर्याप्त पानी और ताजे फलों का जूस लेने की सलाह दी जाएगी। संतुलित आहार लेने और बाजार के चटपटे, तैलीय और मसालेदार भोजन से परहेज करके काफी हद तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बचा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं रोजाना एक ही समय पर थोड़ा थाड़ा दिन में कई बार भोजन करें और पेट में गैस या कब्ज न होने दें। डिलीवरी के बाद अवसाद होने पर आपको निम्न फूड्स का सेवन करना चाहिए:
बच्चे के जन्म के बाद अपनी दिनचर्या सामान्य रखें और पर्याप्त आराम और नींद लें। शिशु की देखभाल में अपने पार्टनर या परिवार के अन्य सदस्यों की मदद लें। इस दौरान धूम्रपान, एल्कोहल, कैफीन या मादक पदार्थों से पूरी तरह परहेज रखें और रोजाना एक्सरसाइज करें ताकि आपकी बॉडी एक्टिव रहे। इसके अलावा अपने शरीर और अपने बच्चे से प्यार करें।
और पढ़ें: पोस्टपार्टम ब्लीडिंग (प्रसव के बाद रक्तस्राव) के कारण और उपचार
अच्छी किताबें पढ़ें और म्यूजिक सुनें, अकेले न रहें और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से बात करते रहें। डिलीवरी के बाद अवसाद से निपटने में ये सभी चीजें बहुत प्रभावी होती हैं जिससे पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण तेजी से कम होते हैं।
इस संबंध में आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि आपके स्वास्थ्य की स्थिति देख कर ही डॉक्टर आपको उपचार बता सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पोस्टपार्टम डिप्रेशन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।