आजकल पुरुषों में स्पर्म के काउंट (sperm count) को लेकर कई तरह की चिंताएं देखी गई हैं। पुरुषों को लगता है कि स्पर्म का काउंट कम होने (low sperm count) पर वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। वहीं, कुछ पुरुषों को लगता है कि पुदीना खाने से स्पर्म काउंट लो होता है, लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? इस तरह के और भी स्पर्म काउंट से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स हैं, जिन्हें हम मान कर कई बार गलत चीजें करने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कई सारे स्पर्म काउंट से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।