इसके बाद ज्यादा गति वाले, सामान्य गति वाले और कम गति वाले स्पर्म को अलग-अलग कर लिया जाता है। गर्भधारण की संभावना को बढ़ाने के लिए ज्यादा गति वाले स्पर्म का इस्तेमाल किया जाता है। स्पर्म काउंट हाई रखने के लिए डॉक्टर आपके पार्टनर को आईयूआई करने के दो से पांच दिन पहले तक सेक्स न करने की सलाह दे सकता है।
ऑव्युलेशन की मॉनिटरिंग (Monitoring of Ovulation)
आईयूआई की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में इसकी मॉनिटरिंग करना जरूरी होता है। इसका पता लगाने के लिए ऑव्युलेशन प्रीडिक्टर किट का इस्तेमाल किया जाता है। यह ल्युटिजाइनिंग हार्मोन (एलएच) का पता लगाती है। इसके अतिरिक्त, ट्रांसवजायनल अल्ट्रासाउंड के जरिए ओवरी को देखा जाता है। इस टेस्ट से पहले आपकी ओवरी में एक से अधिक एग को प्रॉड्यूस करने के लिए ह्यूमन क्रॉनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) हार्मोन या अन्य दवाइयां दी जाती हैं। ओव्युलेशन होने का पता चलने के एक या दो दिन बाद आईयूआई की जाती है।
और पढ़ें: यीस्ट इंफेक्शन कैसे फर्टिलिटी को कर सकता है प्रभावित?
इनसेमिनेशन की स्टेज (Stage of insemination)
ऑव्युलेशन का पता चलने के बाद इस चरण में डॉक्टर सबसे पहले आपकी गर्भाशय ग्रीवा को कॉटन के कपड़े से साफ करेंगे। इसके बाद एक पतली और खोखली ट्यूब को वजायना और गर्भाशय ग्रीवा से होते हुए यूटरस में डाला जाता है। इस दौरान आपको थोड़ा दर्द का अहसास हो सकता है लेकिन, यह कुछ ही मिनटों में बंद हो जाता है। इस ट्यूब के जरिए स्पर्म को यूटरस में डाला जाता है।
रेस्टिंग स्टेज (Resting stage)
आईयूआई (IUI) के पूरा होने के बाद डॉक्टर आपको 10-15 मिनट तक बेड पर लेटे रहने के लिए कहेगा। इससे स्पर्म को एग्स तक पहुंचने में मदद मिलती है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ती है। आईयूआई कराने के बाद आप अपना रूटीन शुरू कर सकती हैं। हालांकि, आईयूआई होने के बाद आपको हल्की ब्लीडिंग और क्रैंपिंग हो सकती है।
इस तकनीक को अपनाकर कपल पैरेंटस बनने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। प्रेग्नेंसी के लिए किसी भी तकनीक को समझने के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ेंः IUI (Intrauterine Insemination) के रिस्क क्या हैं?
आईयूआई के जोखिम क्या हैं? (What are the risks off IUI)
आईयूआई अपेक्षाकृत कम जोखिम वाली प्रक्रिया है। संक्रमण का बहुत कम जोखिम है। फर्टिलिटी की दवाएं इस्तेमाल करने से आईयूआई प्रक्रिया के दौरान रिस्क हो सकता हैं। अगर आप गोनैडोट्रॉपिंस (Gonadotropins) का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको ओवेरियन हाइपरस्टीमुलेशन सिंड्रोम (OHSS) के विकास के का खतरा हो सकता है।
गोनैडोट्रॉपिंस लेने के दौरान गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को (जुड़वाँ, तीन या अधिक) बच्चे होने का खतरा अधिक होता है। यही कारण है कि इसकी निगरानी जरूरी है।
अगर बहुत अधिक संभावित फॉलिकल हैं, तो चक्र को रद्द किया जा सकता है और एक बार फिर से कोशिश की जा सकती है। अगर आपका डॉक्टर आपके चक्र को रद्द कर देता है क्योंकि बहुत अधिक फॉलिकल हैं, तो वह आपको सेक्स करने से परहेज करने की संभावना भी बताएगा। यह जरूरी है कि आप डॉक्टर के निर्देश को गंभीरता से लें। कुछ लोग डॉक्टर की सलाह को नहीं मानते हैं और साइकिल के दौरान सेक्स करते हैं। हालांकि, अगर आप सेक्स और गर्भ धारण करते हैं तो आप अपने और अपने भविष्य के बच्चों को खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।