अगर रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) का कारण सर्जरी है। तो इसमें दवाइयां काम नहीं आती है। अगर आपके डॉक्टर को ऐसा लगता है कि जिन दवाइयों का सेवन आप ले रहे हैं, उनसे यह समस्या आपको हो रही है। तो वो आपको कुछ समय तक इन दवाइयों का सेवन बंद करने के लिए कह सकते हैं। ड्रग्स जो रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) का कारण बन सकती हैं। उनमें डिप्रेशन और अल्फा ब्लॉकर्स (Alpha Blockers) के उपचार के लिए प्रयोग होने वाली कुछ दवाएं शामिल हैं।इसके साथ ही हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) और प्रोस्टेट की स्थिति का इलाज करने वाली दवाएं भी इसके शामिल हो सकती हैं।
रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) के उपचार के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयां अन्य कुछ मेडिकल कंडीशंस के इलाज के लिए भी प्रयोग होती हैं। जो इस प्रकार हैं:
- इम्प्रैमाइन (Imipramine)
- क्लोरफेनीरामाइन (Chlorpheniramine)
- एफीड्रा (Ephedra), स्यूडोएफीड्रीन (Pseudoephedrine) और फीनाइलेफ्रीन (Phenylephrine)
यह दवाइयां इजैक्युलेशन के दौरान ब्लैडर नेक मसल्स को बंद रखने में मदद करती हैं। यह रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) के लिए बेहद प्रभावी उपचार हैं। हालांकि, इनके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। कुछ दवाइयां जिनका प्रयोग इस समस्या के उपचार के लिए किया जाता है, वो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और हार्ट रेट (Heart Rate) बढ़ा सकती हैं। जो कई बार सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इन दवाईयों के साथ ही इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट भी इस समस्या के उपचार में शामिल है।
और पढ़ें : लो स्पर्म काउंट ही नहीं, इनफर्टिलिटी की वजह हो सकती है स्पर्म की ये कमी भी!
Quiz: तो इस वजह से होता है शीघ्रपतन, क्विज में छिपे ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्तर
इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Infertility Treatment)
अगर आपको रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) की समस्या है। तो आपको पिता बनने के लिए ट्रीटमेंट की जरूरत होगी। अगर ऊपर बताये उपचार या दवाइयां सफल साबित नहीं होती हैं। तो अन्य इनफर्टिलिटी तरीकों का प्रयोग किया जा सकता है। जिसे असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (Assisted Reproductive Technology) कहा जाता है। कुछ मामलों में स्पर्म को ब्लैडर में निकल कर लैब में प्रोसेस्ड करने के बाद प्रभावित व्यक्ति के पार्टनर के गर्भ में स्थापित कर दिया जाता है। ताकि, वो गर्भवती हो सके। कई बार और भी एडवांस्ड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (More Advanced Assisted Reproductive Techniques ) की जरूरत होती है। उपचार के बाद रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) से पीड़ित कई पुरुष पिता बनने में सफल होते हैं।
और पढ़ें : इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट क्या हैं? जानिए कैसे होता है बांझपन का इलाज
क्या इस समस्या से जुड़ी कोई जटिलता है? (complications of Retrograde Ejaculation)
रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) के कारण कोई दर्द या गंभीर स्वास्थ्य जटिलता नहीं होती। इससे पुरुषों के ऑर्गेज्म और इरेक्शन में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, कम इजैक्युलेशन के कारण होने वाली चिंता और परेशानी आपके सेक्शुअल प्लेजर और यौन जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। इससे जुड़ी सबसे बड़ी जटिलता है इनफर्टिलिटी, जिसका उपचार जरूरी है। अब जानते हैं कि इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है।

रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन से कैसे संभव है बचाव? (Prevention of Retrograde Ejaculation)
रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) की स्थिति में घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इससे कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन, आप इन चीजों का ध्यान रख कर रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन से बच सकते हैं, जैसे:
- अगर आप कोई दवा ले रहे हैं या आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है जिसकी कारण आपको रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) की समस्या होने का जोखिम अधिक है, तो अपने डॉक्टर से बात अवश्य करें।
- अगर आपकी कोई ऐसी सर्जरी होने वाली है जिसके कारण आपका ब्लैडर नेक मसल प्रभावित होंगे। जैसे प्रोस्टेट या ब्लैडर सर्जरी। तो सर्जरी से पहले अपने डॉक्टर से रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) से जुड़े जोखिम के बारे में बात करें। अगर आप भविष्य में बच्चे के लिए प्लान कर रहे हैं, तो डॉक्टर से सर्जरी से पहले सीमेन को प्रिजर्व करने के विकल्पों के बारे में जानें।
- रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) या कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से बचाव के लिए सबसे पहले अपने लाइफस्टाइल को बदलें। एक अच्छा लाइफस्टाइल आपको कई मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक समस्याओं से बचा सकता है। इसके लिए सही और संतुलित आहार ग्रहण करें, पर्याप्त नींद लें, नियमित रूप से व्यायाम करें और तनाव से बचें। योगा और मैडिटेशन से भी आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और इनसे भी आपको हेल्दी रहने में मदद मिलेगी।
और पढ़ें : क्या है फीमेल इजेकुलेशन (female ejaculation) का सच? जानें इससे जुड़ी सभी बातें
रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन (Retrograde Ejaculation) हमेशा रिवर्सिबल नहीं होता। लेकिन, इसके कारण होने वालीनपुंसकता का उपचार संभव है। इस समस्या से पीड़ित पुरुष प्रोस्टेट, डायबिटीज या अन्य कारणों की वजह से कुछ लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं। इसलिए, ऐसे में कुछ लक्षण जैसे पेनफुल इजैक्युलेशन (Painful Ejaculation) , इजैक्युलेशन के दौरान खून आना (Blood during ejaculation), बार-बार मूत्र त्याग (Frequent Urination) आदि नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। क्योंकि, यह किसी अन्य समस्या का संकेत हो सकते हैं।