क्लैमिडिया के लिए टेस्ट के बारे में अन्य जानकारी (Test for Chlamydia)
क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (Sexually Transmitted Infection) के निदान के लिए किया जाता है। जो बैक्टीरिया क्लैमिडिया ट्रैकोमेटिस (Chlamydia trachomatis) के कारण होता है। क्लैमिडिया ट्रकोमाटिस (Chlamydia trachomatis) और गोनोरिया (gonorrhea) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया नाइसिरिया गोनोरिया (Neisseria Gonorrhoeae) की एक ही समय पर टेस्टिंग की जाती है। क्योंकि जो इंफेक्शंस इन दोनों बैक्टीरिया के कारण होते हैं, उनके लक्षण एक जैसे होते हैं। ये बैक्टीरिया एक ही समय में प्रभावित कर सकते हैं, और किसी भी व्यक्ति को दोनों से संक्रमण हो सकता है।
ऐसे में निदान महत्वपूर्ण है। क्योंकि, दोनों संक्रमणों को अलग-अलग एंटीबायोटिक उपचार की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह उपचार प्रभावी है या नहीं, बार-बार क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) की सलाह दी जाती है। उपचार पूरा होने के लगभग तीन महीने बाद यह फिर से किया जाता है। क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) किसी भी हेल्थ क्लिनिक या अस्पताल में हो सकता है। आमतौर पर सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन टेस्टिंग हमेशा नियमित चेकअप का भाग नहीं होती। ऐसे में, आपको इसके लिए अपने डॉक्टर को कहना होगा। यही नहीं, आप बिना किसी शर्म के अपने डॉक्टर को इस रोग से जुड़े हर लक्षण या अन्य पूरी जानकारी दें ताकि वो समस्या को पहचान पाएं। इसके बाद ही इसका इलाज संभव हो सकता है।
क्लैमिडियाके लिए टेस्ट कैसे होता है? (Chlamydia test)
क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) का नमूना लेने का तरीका बेहद आसान और सिंपल होता है। अगर आप महिला है तो आपके डॉक्टर आपको एक छोटे ब्रश या स्वैब की मदद से टेस्टिंग के लिए वजायना से सेल्स का नमूना लेने के लिए कह सकते हैं। आपको टेस्टिंग किट का उपयोग करके घर पर खुद टेस्ट करने का विकल्प भी दिया जा सकता है। किट का प्रयोग कैसे करना है, इस बारे में डॉक्टर आपको बता सकते हैं। अगर आप घर पर टेस्ट कर रहे हैं, तो सभी इंस्ट्रक्शंस का सही से पालन करना है।
अगर आप पुरुष हैं तो डॉक्टर आपको भी एक स्वैब की मदद से अपने मूत्रमार्ग (Urethra) का सैंपल लेने के लिए कह सकते हैं। इसके साथ ही आपको यूरिन टेस्ट के लिए भी कहा जा सकता है। यूरिन टेस्ट के लिए महिलाओं को भी कहा जा सकता है। यूरिन टेस्ट के लिए आपको साफ यूरिन सैंपल देने की सलाह दी जाती है। इस सैंपल के लिए आप यह स्टेप्स फॉलो करने के लिए कहा जा सकता है:
- अपने हाथों को धोएं (Clean your Hands)
- अपने गुप्तांगों को क्लींजिंग पैड से साफ करें ( Clean your genitals with a Cleansing Pad) : यह क्लींजिंग पैड आपको डॉक्टर द्वारा दिए जा सकते हैं। पुरुषों को अपने पीनस के सिरे को अच्छे से साफ करना चाहिए।
- अब मूत्र त्याग करना शुरू करें और कंटेनर में इस सैंपल को कलेक्ट करें (Collect the sample in Container)।
- डॉक्टर के बताए अनुसार ही मूत्र की मात्रा का सैंपल जमा करें (Know the Sample Quantity from Doctor)।
- अब इस सैंपल को डॉक्टर बताए अनुसार जमा करा दें, ताकि क्लैमिडिया के लिए टेस्ट किया जा सके (Submit the sample as per Doctor’s Instruction)।
क्लैमिडिया के लिए टेस्ट के परिणाम का क्या अर्थ होता है?
अगर आपके टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव है तो इसका अर्थ है कि आपको क्लैमिडिया इंफेक्शन है। जिसके उपचार के लिए आपको एंटीबायोटिक्स की जरूरत है। अगर इस टेस्ट का परिणाम नेगेटिव होता है तो इसका अर्थ है कि आपको यह इंफेक्शन नहीं है। अगर आपको यह इंफेक्शन होने का जोखिम अधिक है तो यह जरूरी है कि आप क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) हर साल कराएं। खासतौर पर अगर आपको बार बार यह इंफेक्शन हो रहा हो। अगर आपको यह संक्रमण है, तो आपके सेक्शुअल पार्टनर को भी टेस्ट और उपचार कराना चाहिए।
क्लैमिडिया के लिए टेस्ट की तैयारी के लिए आपको क्या करना चाहिए? (Prepare for the Chlamydia test)
अगर आप महिला हैं तो क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) से लगभग चौबीस घंटे पहले आपको डूशज (Douches) या वजायनल क्रीम (Vaginal Creams) का प्रयोग करने से बचना चाहिए। यही नहीं, पुरुषों और महिलाओं दोनों को इस टेस्ट के चौबीस घंटे पहले एंटीबायोटिक्स लेने भी बंद कर देने चाहिए। इसके साथ ही आपको डॉक्टर द्वारा दी गयी खास इंस्ट्रक्शंस का पालन करना चाहिए। यह तो थी क्लैमिडिया के लिए टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी। अब जानते हैं कि इस समस्या का उपचार कैसे संभव है।
यह भी पढ़ें : Chlamydia in Throat: कैसे गले तक पहुंच सकता है सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन?
क्लैमिडिया का उपचार कैसे किया जाता है? (Chlamydia treatment)
क्लैमिडिया के उपचार के लिए डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) की सलाह दे सकते हैं। एंटीबायोटिक्स से इंफेक्शन को ठीक होने में मदद मिलती है। लेकिन कई बार इस इंफेक्शन के कारण हुआ नुकसान स्थायी होता है। अगर उपचार के बाद भी आपको इसके लक्षणों से छुटकारा नहीं मिलता है। तो फिर से डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है, जब तक आपका उपचार नहीं हो जाता। जब तक आपका उपचार चल रहा है आपको संभोग से बचना चाहिए। इसके साथ ही उपचार के तीन महीने बाद फिर से क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) कराना चाहिए। अगर फिर से आप में क्लैमिडिया का निदान होता है तो आपको फिर से उपचार की जरूरत होती है।
Quiz: पहली बार सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान इन बातों की जानकारी है आपको?
क्या उपचार के बाद भी क्लैमिडिया की समस्या फिर से हो सकती है?
द सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (The Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार उपचार के बाद भी क्लैमिडिया इंफेक्शन फिर से हो सकता है। ऐसा फिर से इस इंफेक्शन के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण हो सकता है। वास्तव में बार-बार यह इंफेक्शन बेहद सामान्य है। इसलिए अगर आपको इसके निदान के लिए नियमित रूप से क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) कराना चाहिए।

क्लैमिडिया की समस्या से कैसे संभव है बचाव? (Prevention from Chlamydia)
क्लैमिडिया इंफेक्शन हालांकि सामान्य है और इसका उपचार भी संभव है लेकिन फिर भी आपको इससे बचना चाहिए। इसके उपचार के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं:
- सेक्स के दौरान हमेशा कंडोम का प्रयोग करें (Always use Condom during Sex)।
- आपके सेक्स पार्टनर अधिक नहीं होने चाहिए इससे भी यह संक्रमण बार-बार होने की संभावना बढ़ती है (You Should not have more Sex Partners)।
- अगर आपके सेक्शुअल पार्टनर को यह संक्रमण है, तो संभोग करने से बचना चाहिए। अगर आपको यह समस्या है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं (If your Sexual Partner has this Infection, avoid Sexual Intercourse)।
- इसके साथ ही अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी रखें। सही और संतुलित आहार लें, नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें। अपने आसपास के साथ ही अपने शरीर व गुप्तांगों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दें (Follow Healthy Lifestyle)।
यह भी पढ़ें : क्लैमाइडिया के घरेलू उपचार क्या हैं? जानें इसके बारे में
इस समस्या का कोई भी लक्षण जैसे डिस्चार्ज, मूत्र त्याग के समय जलन होना, गुप्तांग पर घाव या रैशेज इस बात का संकेत हैंकि आपको क्लैमिडिया इंफेक्शन है। ऐसे में, आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और क्लैमिडिया के लिए टेस्ट (Test for Chlamydia) कराना चाहिए। अगर आपको यह समस्या है तो सही समय पर निदान और उपचार के साथ ही कोई भी सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (Sexually Transmitted Infection) होने पर अपने पार्टनर को अवश्य बताएं ताकि वो भी अपना उपचार कराकर इस इंफेक्शन से बच सकें।