फिजिकल एग्जाम (Physical Exam)
डॉक्टर लंप का पता लगाने के लिए एनस और रेक्टम को चेक करेंगे। इसके साथ ही वे स्वेलिंग, खुजली, जलन और इंफेक्शन का पता लगाने की कोशिश करेंगे।
डॉक्टर ग्लोव्स (GLOVES) पहनकर, ल्यूब्रिकेशन अप्लाई करके ऊंगली को रेक्टम में इंसर्ट करके रेक्टम की जांच करेंगे। जिससे लंप्स, टेंडरनेस और किसी प्रकार के इंफेक्शन के बारे में पता लगाया जा सके। इंटरनल हेमोरॉइड्स जो अक्सर इंफेक्टेड हेमोरॉइड्स का कारण बनते हैं उनके लिए डॉक्टर कुछ दूसरे टेस्ट भी कर सकते हैं जो निम्न हैं।
एनोस्कोपी (Anoscopy)
डॉक्टर एक छोटी प्लास्टिक ट्यूब जिसे एनोस्कोप (Anoscope) कहते हैं का उपयोग कर एनल कैनाल (Anal Canal) का परीक्षण करते हैं।
सिग्मोइडोस्कोपी (Sigmoidoscopy)
डॉक्टर लोअर कोलोन में फ्लैग्जिबल लाइटेड ट्यूब की मदद से कोलोन (Colon) का परीक्षण करते हैं। वे टेस्ट के लिए टिशू लेने के लिए ट्यूब का उपयोग भी कर सकते हैं।
कोलोनोस्कोपी (Colonoscopy)
डॉक्टर लार्ज इंटेस्टाइन को देखने के लिए कोलनोस्कोपी कर सकते हैं। जिसमें एक फ्लैग्जिबल ट्यूब का उपयोग किया जाता है जिसे कोलोनोस्कोप (Colonoscope) कहते हैं। वे कंडिशन का उपचार करने के लिए टिशू सैम्पल भी ले सकते हैं।
इंफेक्टेड हेमोरॉइड्स का उपचार कैसे किया जाता है? (Treatment Infected Hemorrhoids)
एंटीबायोटिक का उपयोग इंफेक्टेड हेमोरॉइड्स का उपचार करने के लिए किया जाता है। किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही करना चाहिए। डॉक्टर इंफेक्शन की गंभीरता के आधार पर दवा रिकमंड करते हैं।
- डॉक्टर सर्जरी के द्वारा भी हेमोरॉइड्स के आसपास के इंफेक्टेड टिशूज को हटा सकते हैं।
- कोल्ड कम्प्रेस और आइस पैक का उपयोग करके भी लक्षणों से राहत प्राप्त की जा सकती है।
- ओरल पेन रिलीवर्स जैसे कि एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) और आईब्रूप्रोफेन (Ibuprofen) का उपयोग भी दर्द को कम करने में किया जाता है।
हेमोरॉइड्स से कैसे बच सकते हैं? (Tips for Prevent Hemorrhoid )
अगर आप हेमोरॉइड्स से बचना चाहते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।
डायट में फायबर (Fiber) को शामिल करें

फायबर फूड को रेक्टम से पास होने में मदद करता है। फाइबर को डायट में शामिल करने का आसान तरीका प्लांट फूड्स जैसे कि सब्जियों, फल और होल ग्रेन्स, नट्स, सीड्स, बीन्स और दालों को डेली डायट में शामिल करें। एक दिन में 20 से 35 ग्राम डायट्री फाइबर का सेवन करने का लक्ष्य बनाएं।
फाइबर सप्लिमेंट्स (Fiber Supplements) भी कर सकते हैं मदद
अगर फूड से आपको फाइबर नहीं मिल रहा है तो ओवर द काउंटर मिलने वाले सप्लिमेंट्स भी स्टूल को सॉफ्ट करने में मदद कर सकते हैं। इनका उपयोग शुरुआत में कम मात्रा में करें। उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
पानी पिएं
पानी की कमी हार्ड स्टूल और कब्ज का कारण बनती है। जो पाइल्स का कारण बनती है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। बता दें कि सब्जियों और फलों में फाइबर के साथ पानी भी होता है जो बॉडी में पानी की कमी को दूर करने में मददगार है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में पाइल्स: 8 आसान टिप्स से मिलेगी राहत
एक्सरसाइज जरूर करें
फिजिकल एक्टिविटी जैसे कि आधे घंटे का वॉक बॉवेल और ब्लड को मूविंग रखने में मदद करता है। इसलिए इसे अपने रूटीन में शामिल करें। आप चाहे तो घर पर कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। जिसमें क्रंचेस शामिल हैं।

लंबे समय तक टॉयलेट में ना बैठें
कब्ज के शिकार लोग लंबे समय तक टॉयलेट में बैठते हैं जिससे वेन्स पर प्रेशर पड़ता है जो हेमोरॉइड्स का कारण बनता है। इसिलए आपको टॉयलेट में अधिक समय तक बैठना बंद करना होगा। इसके साथ ही हेल्दी वेट को मैंटेन रखना भी बेहद जरूरी है। मोटापा कई बीमारियों का कारण बनता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इंफेक्टेड हेमोरॉइड्स और उसके उपचार से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।