पिछले कुछ सालों में डायबिटीज पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। दुनिया की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा इस बीमारी से पीड़ित हैं। जब हमारे शरीर का ग्लूकोज लेवल बढ़ जाता है, तो ऐसे में इस स्थिति को डायबिटीज या मधुमेह कहा जाता है। हमारे शरीर में इंसुलिन नाम का एक हार्मोन होता है। इंसुलिन हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को संतुलित बनाए रखने में भी मददगार है। डायबिटीज या मधुमेह इंसुलिन की कमी के कारण होने वाली समस्या है। डायबिटीज का उपचार संभव नहीं है। लेकिन, इसके लक्षणों को कम करके न केवल इसका प्रभाव कम होता है। बल्कि, इसे संतुलित रखने में भी मदद मिलती है। आज हम डायबिटीज के लिए होम्योपैथी (Homeopathy for diabetes) के बारे में बात करने वाले हैं। डायबिटीज को संतुलित रखने में रोगी का आहार, शारीरिक गतिवधियां और दवाईयां आदि सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।