ऐसी कई समस्याएं हैं जो डायबिटीज (Diabetes) के कारण या उससे जुड़ी हुई होती हैं। इसी में डायबिटीज इन्सिपिडस (Diabetes insipidus) और डायबिटीज मेलेटस (Diabetes mellitus) भी शामिल है। कई सारे लोग इनके बीच में सही अंतर स्पष्ट नहीं कर पाते हैं। वैसे तो डायबिटीज इन्सिपिडस और डायबिटीज मेलेटस का पहला नाम और उनके कुछ लक्षण एक समान होते हैं लेकिन इसके अलावा ये एक दूसरे से भिन्न होते हैं। ये दोनों बीमारियां एक दूसरे से संबंधित नहीं हैं।