आपने फूड एलर्जी के बारे में तो सुना ही होगा, जैसे कुछ लोगों को सोयाबीन, दूध, पीनट या किसी खास सब्जी से एलर्जी होती है। यानी उसे खाने के बाद उल्टी, पेटदर्द या शरीर पर लाल चकत्ते उभर आते हैं। ऐसे ही लक्षण यदि आपको मछली खाने के बाद फिश ऑयल के सेवन करने के बाद दिखे, तो समझ लीजिए कि आपको फिश एलर्जी (fish allergy) है। वैसे यह बाकी चीज़ों के मुकाबले फिश एलर्जी (fish allergy) के मामले कम ही देखने को मिलते है। आइए जानते हैं फ़िश एलर्जी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें।