पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मिल्क एलर्जी (Milk allergy in children) एक बड़ी समस्या है। बच्चों के लिए दूध एक संपूर्ण आहार है। मिल्क एलर्जी होने पर बच्चे दूध नहीं पी पाते हैं। इससे उनमें संपूर्ण पोषण की कमी हो जाती है। मिल्क एलर्जी कुछ खास वजहों से होती है। हर बच्चे में मिल्क एलर्जी के ठीक होने में अलग-अलग समय लगता है। आज हम इस आर्टिकल में मिल्क एलर्जी के लक्षण और उसके इलाज के बारे में बताएंगे।