backup og meta

Hay Fever: हे फीवर क्या है?

के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. पूजा दाफळ · Hello Swasthya


sudhir Ginnore द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/06/2021

Hay Fever: हे फीवर क्या है?

परिचय

हे फीवर (Hay Fever) क्या है?

हे फीवर के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जानने से पहले आप ये जान लें कि हे फीवर क्या है और यह कैसे होता है। हे फीवर (Hay fever) को एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic rhinitis) यानी परागज ज्वर भी कहा जाता है। इस बीमारी में सर्दी-जुकाम जैसे कि नाक बहना, आंखों में खुजली होना, छींक और साइनस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। हे फीवर किसी वायरस के कारण नहीं होता है, बल्कि यह बुखार बाहरी या अंदरूनी एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण होता है, जैसे  कि पराग कण, धूल के कण या बिल्लियों और कुत्तों द्वारा त्वचा और लार के छोटे-छोटे भाग और फर या पंख (पालतू जानवर के) के कारण होता है। हे फीवर (Hay Fever) अचानक से प्रभावित करता  है, जिससे आपका जीवन प्रभावित होता है। इसके लक्षण को भी छोटी-मोटी समस्या समझ कर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि पूरा इलाज करवाना चाहिए। हे फीवर एलर्जी होती है, इस कारण रोगी को बुखार भी आ जाता है।

एलर्जिक राइनाइटिस को नाक की सूजन के रूप में भी जाना जाता है। जब एलर्जी हम पर हमला करती है तब एंटीबॉडीज (Antibodies) जैसे इम्यूनोग्लोबिन ई ऐसी कोशिकाओं से जुड़ जाती है, जो हिस्टामाइन नामक केमिकल को फेफड़ों, त्वचा और श्लेष्म झिल्ली (Mucous membrane) में छोड़ती है। यह हिस्टामाइन रक्त वाहिकाओं को खोल देता है, जिससे नाक बंद हो जाती है और छींके आना शुरू हो जाती है।

और पढ़ें : मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले जान लें जुकाम और फ्लू में अंतर

लक्षण

हे फीवर के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Hay Fever)

हे फीवर (Hay Fever) के लक्षण कुछ इस प्रकार के हैं।

और पढ़ें : सर्दी-जुकाम की दवा ने आपकी नींद तो नहीं उड़ा दी?

कारण

हे फीवर होने के क्या कारण हैं? (Cause of Hay Fever)

हे फीवर क्या है, ये जानने के बाद इसको प्रभावित करने वाले मौसमी कारणों के बारे में जानना जरूरी है। हे फीवर के लक्षण साल में निश्चित समय पर बिगड़ सकते हैं। इसमें निम्न समय शामिल है-

  • शुरुआती वसंत ऋतू में
  • वसंत ऋतू के बाद और गर्मियों में
  • रगवेड पराग जब होता है।
  • पालतू जानवरों से धूल के कण, तिलचट्टे से बारह महीने परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
  • ठण्ड में रूसी के कारण लक्षण और बढ़ जाते है।

और पढ़ें : मां को हो सर्दी-जुकाम तो कैसे कराएं स्तनपान?

हे फीवर (Hay Fever) के अन्य कारण इस प्रकार हैं:

हे फीवर क्या है जानने के बाद हे फीवर होने के कारणों के बारे में जानना जरूरी है। जब आपको बुखार आता है, तब इम्यून सिस्टम एक हानिरहित वायुजनित पदार्थ को हानिकारक के रूप में पहचानने लगती है। आपका इम्यून सिस्टम (Immune system) इस हानिरहित पदार्थ के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन (Produce Antibody) करती है। जब अगली बार आप इस पदार्थ के संपर्क में आते है तो ये एंटीबॉडी आपके इम्यून सिस्टम को हिस्टामाइन को आपके रक्तप्रवाह (Blood Flow) में छोड़ने के लिए संकेत देते है, इस प्रतिक्रिया के कारण हे फीवर (Hay Fever) होता है।

और पढ़ें : Rheumatic fever : रूमेटिक फीवर क्या है ?

1.मौसम में बदलाव के कारण हे फीवर होना-

मौसम में बदलाव के कारण एलर्जी (Allergy) की वजह से हे फीवर हो जाता है। आपके आसपास का मौसम का वातावरण आपके स्वास्थ्य की स्थिति तय करता है। ठंडी जलवायु, धूल या नमी से भी हे फीवर हो जाता है।

2.ठंडा और भारी खाना खाने से-

कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें किसी विशेष प्रकार के खाने से भी एलर्जी होती है। शरीर में कफ (Cough) असंतुलन के कारण भी हे फीवर हो जाता है। जब कफ को उत्तेजित करने वाला खाना लिया जाता है, तब हे फीवर हो जाता है।

3.लाइफस्टाइल के कारण-

कुछ लोग गंदे तकिये और चादर का इस्तेमाल करते है, जिससे भी कई बार एलर्जी की समस्या हो जाती है। यदि घर में धूल है तो भी एलर्जी का खतरा और भी बढ़ जाता है। स्मोकिंग (Smoking) से भी कई लोगों को एलर्जी होती है, जिससे हे फीवर हो जाता है।

और पढ़ें : क्या आप जानते हैं दूध से एलर्जी (Milk Intolerance) का कारण सिर्फ लैक्टोज नहीं है?

जोखिम

हे फीवर के रिस्क क्या हैं? (Risk factor of Hay Fever)

हे फीवर क्या है जानने के बाद आपको इसके रिस्क के बारे में पता होना जरूरी है। यदि आपको हे फीवर है और इसका इलाज न करवाया जाएं तो निम्न समस्या हो जाती है।

  • अन्य एलर्जी या अस्थमा होना
  • एक्जिमा (Eczema) होना
  • भाई या बहन को भी यह एलर्जी हो जाना

हे फीवर से होने वाले नुकसान (Side effects of Hay Fever)

  • हे फीवर (Hay Fever) के कारण जीवन अच्छे से नहीं जी सकते, इस कारण किसी भी प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेना मुश्किल हो जाता है।
  • यह आपके आनंद में हस्तक्षेप करता है।
  • बहुत से लोग इस कारण स्कुल, कॉलेज, ऑफिस में रेगुलर नहीं हो पाते।
  • हे फीवर के कारण नींद (Sleep) अच्छे से नहीं आती है।
  • हे फीवर के कारण आप जागते रहते है।
  • इससे साइनोसाइटिस की समस्या भी हो जाती है।
  • कान में भी संक्रमण के आसार होते है।

और पढ़ें : नींद की गोलियां (Sleeping Pills): किस हद तक सही और कब खतरनाक?

जांच

हे फीवर की जांच कैसे की जाती है? (Test for Hay Fever)

हे फीवर (Hay Fever) यानी एलर्जी की जांच के लिए त्वचा की सतह को छू कर देखते है। आपका चिकित्सीय इतिहास जान कर यह परीक्षण करवाए जा सकते है।

1.त्वचा का परीक्षण (Skin test)

इसमें आपकी स्किन पर कई तरह के पदार्थ रखे जाते है, यदि आपको किसी चीज से एलर्जी है तो आपकी स्किन पर लाल बंप दिखाई देने लगता है।

2.रक्त परीक्षण (Blood test)

इसमें खून का नमूना लिया जाता है, इसेरेडियोलायर्जोसॉर्बेंट टेस्ट (Radioallergosorbent Test) भी कहा जाता है।

क्या हे फीवर (Hay Fever) और कॉमन कोल्ड (Common cold) एक ही है?

अगर आप हे फीवर क्या है और यह कैसे होता है इसके बारे में जान गए है तो आप समझ ही गए होंगे कि हे फीवर और कॉमन कोल्ड दोनों एक नही है। हे फीवर (Hay Fever) और कॉमन कोल्ड (Common Cold) दोनों में ही अंतर है। हे फीवर में नाक बहती है, लेकिन कॉमन कोल्ड में नाक बहने के साथ बदन भी दर्द होता है। हे फीवर एलर्जी की वजह से होता है, जब व्यक्ति किसी ऐसी चीज के संपर्क में आता है, जिससे उसे एलर्जी हो, जबकि इसमें कोल्ड वायरस से संपर्क में आने पर कॉमन कोल्ड होता है। इसलिए हे फीवर क्या है और ये कैसे होता है जानना जरूरी है। क्योंकि कई बार हम हे फीवर को ही कॉमन कोल्ड समझ लेते है।

और पढ़ें : New Year 2020 : शादी के लिए अब जन्म कुंडली नहीं, मेडिकल हिस्ट्री पता करें, जानिए इसके फायदे

इलाज

हे फीवर का इलाज क्या है? (Treatment for Hay Fever)

जितना हो सके उन चीजों और कारकों से दूर रहें, जिनसे हे फीवर होता है। यदि हे फीवर (Hay Fever) की समस्या गंभीर नहीं है तो आपको ओवर-द-काउंटर दवाई दी जाती है। कई लोगों को इसमें एलर्जी की संयोजन (Combination) वाली दवाओं से राहत मिलती है। ऐसे किया जाता है हे फीवर का इलाज-

1.कोर्टिकोस्टेरोइड (Cardio Steroids)-

इसके जरिये नाक की सूजन, नाक की खुजली और सूखे बुखार की वजह से बहती नाक का इलाज करने में मदद मिलती है। डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में नेज़ल स्प्रे एज़लास्टाइन और फ्लुटिकासोन (डायमिस्टा) जैसी दवाइयां लिखते है। यह एक सुरक्षित उपचार माना जाता है।

2.एंटिहिस्टामाइन्स (Antihistamines)-

इसमें दवाई दी जाती है हालांकि एंटीहिस्टामाइन नाक स्प्रे और आईड्रॉप भी हैं। एंटीहिस्टामाइन खुजली, छींकने (Sneeze) और एक बहती नाक को कम करने में मदद करता है। यह एलर्जी की प्रतिक्रिया (हिस्टामाइन) के दौरान आपके इम्यून सिस्टम द्वारा जारी लक्षण पैदा करने वाले रसायन को अवरुद्ध कर देते है।

और पढ़ें : जानें बच्चे के सर्दी जुकाम का इलाज कैसे करें

हे फीवर से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि दरअसल में हे फीवर क्या है। हेलो स्वास्थ्य किसी भी बीमारी के उपचार के लिए दवाई लेने की सलाह नही देता है, अगर आप हे फीवर से पीड़ित है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड

डॉ. पूजा दाफळ

· Hello Swasthya


sudhir Ginnore द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/06/2021

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement