और पढ़ें: मेंटल हेल्थ के बारे में जानना है जरूरी, खेलें क्विज
शिशु में विजन डेवलपमेंट (Vision development in kids) कैसे होता है?
पहले चार महीने के शिशु में विजन डेवलपमेंट:-
यह जानकार आपको हैरानी भी हो सकती है कि जन्म के बाद शुरुआती दो महीने में शिशु की दोनों आंखें एक साथ ठीक तरह से काम नहीं कर सकती हैं। कई बार क्रॉस्ड आई (Strabismus) जैसे लक्षण भी समझ आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह आने वाले कुछ महीनों में ठीक हो जाते हैं। हालांकि अगर आपके शिशु की एक आंख (Eye) अक्सर नाक की ओर आ जाती है, तो शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। वहीं जन्म के दो महीने बाद शिशु किसी भी वस्तु की ओर आसानी से अपनी नजरें डाल सकता है। तीन महीने का शिशु हाथों के मूवमेंट के अनुसार अपनी आंखें इधर-उधर करने में सक्षम होने लगते हैं। तीन महीने का शिशु किसी भी वस्तु पर ध्यान केंद्रित करने लगता है। चौथे महीने पूरे होने के साथ-साथ दोनों आंखों से ठीक तरह से देख पाता है।
पांच से आठ महीने के शिशु में विजन डेवलपमेंट:-
पांच से आठ महीने के शिशु दूर की वस्तुओं को आराम से देख पाते हैं और हर रंग पर भी वह ध्यान केंद्रित कर लेते हैं। पांच से आठ महीने का शिशु वस्तुओं को पहचान सकते हैं और उसे चीजें या खिलौना (Toys) भी याद रहता है। पांच से आठ महीने का शिशु चेहरे को भी पहचानने लगता है। आठ महीने का शिशु सफेद, भूरा और काले रंग के साथ-साथ अन्य रंगों को भी अच्छी तरह से पहचानता है। आठ महीना का शिशु घुटने के बल भी चलने लगता है, जो शिशु में विजन डेवलपमेंट को और बेहतर करने में मददगार होता है। चलने के साथ-साथ बच्चा वस्तुओं पर भी ध्यान केंद्रित करने लगता है।
नौ से बारह महीने के शिशु में विजन डेवलपमेंट:-
नौ महीने के बच्चे या नौ महीने के शिशु में विजन डेवलपमेंट ठीक तरह से होने पर यह बच्चे दूरी (डिस्टेंस) को भी समझने लगते हैं (कौन सी वस्तु उनसे कितनी दूर है)। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि बच्चे किसी भी वस्तु के सहारे खड़े होने की कोशिश करने लगते हैं। 10 महीने का शिशु बेहतर होती आंखों से देखने की क्षमता के कारण ही किसी भी वस्तु को पकड़ने लगता है। 12 महीने तक पहुंचते-पहुंचते मस्तिष्क के विकास के साथ ही आंखें ठीक तरह से काम करने लगती हैं।
और पढ़ें: खाने में आनाकानी करना हो सकता है बच्चों में ईटिंग डिसऑर्डर का लक्षण
इन बातों का भी रखें ध्यान
- अगर शिशु की आंखें सामान्य से ज्यादा अंदर या बाहर की ओर होती हैं।
- किसी भी वस्तु को वह पकड़ने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।
- कोई भी वस्तु जो आप उसे दिखा रहें हैं, वह उसे नहीं देख पा रहा है।
- इन ऊपर बताई गई स्थितियों के साथ-साथ अगर कोई परेशानी समझ आती है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
अगर आप शिशु में विजन डेवलपमेंट (Vision development in kids) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।