सनग्लासेस के आकार का भी रखें ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सनग्लासेस खरीदते समय उसके आकार का ध्यान रखना भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। आजकल मार्केट में धूप के चश्मे की बहुत सी अलग-अलग वैरायटी मौजूद है। जिसके आकार और रंग भी अलग होते हैं। इन चश्मों को खरीदने से पहले विशेष रूप से इसके आकार का ध्यान रखना काफी अहम है। सनग्लासेस का आकार ऐसा होना चाहिए जिससे आंखों के चारों तरफ की जगह पूरी तरह से ढंक जाए।
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है वॉटर स्टोरेज के लिए बेस्ट, तांबा, स्टील या मिट्टी के बर्तन
सनग्लास के रंग का रखें ध्यान
वैसे तो आजकल लोग ब्लू, हरा, लाल, गुलाबी और यहां तक की पिंक सनग्लासेस का भी प्रयोग करते हैं, लेकिन यदि आप वाकई में आंखों की सुरक्षा चाहते हैं तो आपको काले या फिर भूरे रंग के चश्मे का प्रयोग करना चाहिए। ये आपकी आंखों को ठंडक देते हैं और उन्हें सूरज की रोशनी से बचाने का काम भी बखूबी करते हैं।
सनग्लासेस के लैंस का रखें विशेष ध्यान
धूप का चश्मा खरीदते समय उसके लैंस का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। आपको हमेशा ऐसे लैंस का सनग्लासेस ही खरीदना चाहिए जो ज्यादा पतले हों। पतले लैंस ज्यादा रिफ्लेक्टिव होते हैं, ये सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर आपकी आंखों की सुरक्षा करते हैं। इसलिए चश्मे को खरीदते समय इस बात का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए।
सनग्लासेस वारंटी और आराम पर भी दें ध्यान
धूप से आंखों की सुरक्षा करने वाले चश्मे खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, वो आपकी आंखों के लिए किस तरह से लाभदायक है। खरीदने से पहले उसे पहनकर जरूर देख लें कि, इससे आपकी आंखों को आराम मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही साथ इसकी वारंटी पर भी एक नजर डाल लें। सनग्लास लेते समय इन बातों पर खासा ध्यान दें।
ये भी पढ़ें
ग्रीन टी आपकी बॉडी को हेल्दी रखने में ग्रीन सिग्नल की तरह करती है काम
इन बातों का ख्याल रखने के साथ ही सनग्लास खरीदते समय आपको ये भी देखना चाहिए कि, वो डस्ट प्रूफ हो और उसकी गुणवत्ता अच्छी हो। लोकल सनग्लास खरीदने से बेहतर है कि, आप एक बार में ही अच्छी क्वालिटी के खरीदे भले ही वे थोड़े महंगे ही क्यों ना हो। ऐसा करने से आपका मोटिव सॉल्व होगा और आप कई तरह की आंखों की परेशानियों से बच जाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि सनग्लासेस का चुनाव और उपयोग पर आधारित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें।
हैलो हेल्थ किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, उपचार और निदान नहीं प्रदान करता है।
और पढ़ें:
महुआ के फायदे : इन रोगों से निजात दिलाने में असरदार हैं इसके फूल
रिसर्च : टार्ट चेरी जूस (tart cherry juice) से एक्सरसाइज परफॉर्मेंस में होता है इंप्रूवमेंट
सोरियाटिक गठिया की परेशानी होने पर अपनाएं ये उपाय
प्लास्टिक कुकवेयर में खाते-पीते हैं या उनसे बनाते हैं खाना? तो हो सकते हैं गंभीर बीमारियों का शिकार