और पढ़ें : पीसीओडी से ग्रस्त महिलाओं की सेक्स लाइफ पर हो सकता है खतरा, जानें कैसे
रेगुलर हेल्थ चेकअप : डेंटल एक्जाम (Dental Exam)
आपको साल में एक बार डेंटिस्ट के पास जरूर जाना चाहिए। कई बार लोग दांतों में हल्के दर्द को भी इग्नोर कर देते हैं। हल्का दर्द धीरे-धीरे गंभीर समस्या का रूप ले लेता है। चेकअप कराने के बाद डॉक्टर आपको बता देगा कि आपको दूसरी बार चेकअप के लिए कब आना है।
महिलाओं के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप के साथ ही वैक्सीनेशन (Vaccination for women)
प्रत्येक साल महिलाओं को फ्लू शॉट लेना चाहिए। 19 साल के बाद टेटनस-डिप्थीरिया (TdAP) वैक्सीन अगर पहले नहीं दिया गया है तो हर साल में इन वैक्सीन के बूस्टर हर 10 साल में लेने चाहिए। अगर आपने चिकनपॉक्स वैक्सीन नहीं लिए हैं, तो वैरिकाला वैक्सीन के दो डोज लेने चाहिए। अगर आपको निमोनिया की समस्या है या फिर अन्य हेल्थ कंडीशन है तो आपका डॉक्टर अन्य वैक्सीनेशन के लिए भी सजेस्ट कर सकता है। अगर आपकी एज 18 से 26 साल है तो आपको अपने डॉक्टर से एक बार ह्युमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के बारे में भी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। अगर आपने एचपीवी का वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो बेहतर होगा कि इसे डॉक्टर से परामर्श करवाने के बाद लगवा लें।
ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिंग (Breast Cancer Screening)

ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान क्लीनिकल एक्जाम और स्क्रीनिंग मोमोग्रॉफी की प्रोसेस शामिल है। अगर आपकी फैमिली में किसी को ब्रेस्ट कैंसर है जो बेहतर रहेगा कि आप भी ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिंग करा लें। डॉक्टर स्क्रीनिंग के दौरान ये जांच कर लेता है कि कुछ खास जीन में भविष्य में आपके लिए खतरनाक साबित होंगे या फिर नहीं। अगर डॉक्टर को किसी भी प्रकार का खतरा नजर आता है तो वो आपको जेनेटिक काउंसलिंग या फिर BRCA टेस्टिंग के लिए कह सकते हैं।