क्या आपको पता है कि आपका वजन, आपकी हाइट के हिसाब से सही है या नहीं? अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नहीं हाेता है। आपका सही वजन, आपकी हाइट और उम्र पर निर्भर करता है। यह जानने के लिए आप बॉडी मास इंडेक्स कैलक्युलेटर (Body Mass Index Calculator) का भी सहारा ले सकते हैं। जिसे हम बीएमआई कैलक्युलेटर (BMI Calculator) भी कहते हैं। आइए जानें कि आपका बीएमआई है क्या (what is BMI), बीएमआई कैलक्युलेटर (BMI Calculator) कैसे काम करता है और आप अपना बीएमआई कैसे निकालें (How to Calculate BMI)? बीएमआई कैलक्युलेटर से जुड़ी कंप्लीट इंफॉर्मेशन है यहां।