और पढ़ें : Gallbladder Cancer: पित्त का कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
अब एसटीडी और सर्वाइकल कैंसर (STDs And Cervical Cancer) में संबंध को समझें
अब बात आती है कि क्या एसटीडी और सर्वाइकल कैंसर के बीच यह संबंध है कि सर्वाइकल कैंसर भी एक एसटीडी है? तो आपको बता दें कि, एसटीडी यानी सेक्शुअली ट्रांसमिटिड डिजीज वो यौन संचारित रोग होते हैं, जो यौन संबंध बनाने की वजह से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं। इसमें एड्स, गोनोरिया, क्लैमिडिया आदि शामिल हैं। यह रोग किसी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध (Unprotected sex) के दौरान दूसरे व्यक्ति को शिकार बना सकते हैं। इन रोगों से आप वजायनल, एनल या ओरल सेक्स के जरिए ग्रसित हो सकते हैं। इसके अलावा, एसटीडी अपने प्रकार के हिसाब से अन्य कारण जैसे स्तनपान (Breastfeeding) या संक्रमित सुईयों आदि के कारण भी फैल सकती है।
और पढ़ें : आई कैंसर (eye cancer) के लक्षण, कारण और इलाज, जिसे जानना है बेहद जरूरी

असुरक्षित यौन संबंध और सर्वाइकल कैंसर (Unprotected Sex and Cervical Cancer)
अब हम एसटीडी और सर्वाइकल कैंसर (STDs And Cervical Cancer) के मुख्य मुद्दे पर आते हैं कि क्या सर्वाइकल कैंसर एक एसटीडी है? तो सर्वाइकल कैंसर की मुख्य वजह एचपीवी असुरक्षित यौन संबंध व सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के जननांग से दूसरे व्यक्ति की त्वचा के असुरक्षित संपर्क में आने की वजह से भी फैल सकता है। एचपीवी ओरल कैंसर (Oral Cancer), वुल्वर कैंसर, पेनाइल कैंसर और रेक्टल कैंसर (Rectal Cancer) का कारण भी बन सकता है। लेकिन, जैसा कि हमने बताया कि एचपीवी से संक्रमित होने के बाद भी सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना कम होती है, इसलिए अगर किसी एचपीवी संक्रमित पुरुष से किसी महिला में एचपीवी वायरस फैल जाता है, तो भी उसका सर्वाइकल कैंसर के रूप में विकसित होने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन, आप इस बात को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि असुरक्षित यौन संबंध या जननांगों से त्वचा के संपर्क में आने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए, सर्वाइकल कैंसर को पूर्ण रूप से एसटीडी कहना गलत होगा, हालांकि, इसकी संभावना जरूर बढ़ जाती है।
और पढ़ें : सिर्फ क्रायोथेरेपी ही नहीं, बल्कि स्किन कैंसर के उपचार में यह तकनीकें भी हैं असरदार!
क्या एचपीवी (HPV) से बचा जा सकता है?