प्रेग्नेंसी में STD से होने वाले इंफेक्शन
प्रेग्नेंसी में STD का कारण क्लैमाइडिया (Chlamydia)
गर्भावस्था में क्लैमाइडिया इंफेक्शन के दौरान कुछ लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान ये इंफेक्शन बच्चे को इंफेक्टेड कर सकते हैं। होने वाले बच्चे को आंखों का इंफेक्शन या निमोनिया हो सकता है। इस इंफेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स देते हैं।
प्रेग्नेंसी में यूरिन इंफेक्शन: प्रेग्नेंसी में STD का कारण जननांग दाद (Genital herpes)
जननांग में दाद होने से प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे को कोई समस्या नहीं होती। डिलिवरी के दौरान इंफेक्शन न फैले, इसलिए सी-सेक्शन का सहारा लिया जाता है। एंटीवायरल मेडिसिन के साथ ही सी-सेक्शन इसका इलाज है।
और पढ़ें : तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों का रखना चाहिए विशेष ख्याल
प्रेग्नेंसी में STD का कारण गोनोरिया (Gonorrhea)
इस संक्रमण के कारण मुंह में छाले, बुखार और ब्लड सर्क्युलेशन इंफेक्शन हो सकता है। बच्चा आमतौर पर अप्रभावित रहता है। मां को संक्रमण होने से कई बार होने वाले बच्चे में आंखों का इंफेक्शन हो जाता है। एंटीबायोटिक की हेल्प से आंख के इंफेक्शन को सही किया जाता है।
प्रेग्नेंसी में यूरिन इंफेक्शन: प्रेग्नेंसी में STD का कारण हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B)
हेपेटाइटिस बी लीवर इंफेक्शन है। अगर ये इंफेक्शन महिला को है तो होने वाले बच्चे में भी इंफेक्शन की संभावना रहती है। अगर समय पर वैक्सीनेशन किया जाए तो होने वाले बच्चे को इंफेक्शन से बचाया जा सकता है।
और पढ़ें : स्टिलबर्थ के खतरे को कैसे करें कम?
प्रेग्नेंसी में STD का कारण एचआईवी संक्रमण
एचआईवी संक्रमण से ग्रसित मां बच्चे को पूरी तरह से संक्रमित कर सकती है। अगर समय पर इस बीमारी का पता चल जाए तो पावरफुल मेडिसिन की हेल्प से इसके संचरण को रोका जा सकता है।
प्रेग्नेंसी में STD की पहचान के लिए प्रीनेटल केयर
प्रेग्नेंसी में STD से बचाव के लिए प्रीनेटल केयर बेहतर उपाय साबित हो सकता है। प्रीनेटल केयर के साथ ही प्रेग्नेंसी में STD और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को रोक सकते हैं। आपका डॉक्टर प्रेग्नेंसी में STD होने और जरूरत पड़ने पर बच्चे के जन्म के करीब परीक्षण करेगा। क्लैमाइडिया और गोनोरिया जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले एसटीआई को एंटीबायोटिक दवाओं से ठीक किया जा सकता है। कुछ एंटीबायोटिक्स गर्भावस्था के दौरान लेना सुरक्षित है। आपका डॉक्टर गर्भावस्था के दौरान क्लैमाइडिया, गोनोरिया, सिफलिस और ट्राइकोमोनिएसिस के लिए एंटीबायोटिक्स लिख सकता है। वायरस, जैसे जननांग दाद और एचआईवी के कारण होने वाले एसटीआई का कोई इलाज करना मुश्किल होता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
प्रेग्नेंसी में यूरिन इंफेक्शन: प्रेग्नेंसी में STD से कैसे करें बचाव?
प्रेग्नेंसी में STD से बचने का एकमात्र तरीका है कि अगर आपके पार्टनर को सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज हैं तो वजायनल, एनल और ओरल सेक्स न करना। अगर आप सेक्शुअली एक्टिव हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
- अगर आपको शंका है कि आपके पार्टनर को इंफेक्शन है तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराएं।
- अगर आपको इंफेक्शन के बारे में जानकारी नहीं मिली है तो सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
- बेहतर रहेगा कि आप कंसीव करने से पहले चेकअप कराएं।
- होने वाले बच्चे की सुरक्षा के लिए समय-समय पर चेकअप कराना बहुत जरूरी है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपको इंफेक्शन के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- डॉक्टर प्रेग्नेंसी के दौरान ही होने वाले बच्चे को इंफेक्शन से बचाने के लिए ट्रीटमेंट देंगे।
- प्रेग्नेंसी के दौरान शराब से दूरी बनाएं। अनसेफ सेक्स आपके लिए घातक साबित हो सकता है।
- STD के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें ताकि आप उससे निपट सकें।
प्रेग्नेंसी के दौरान पहली बार जब भी आप चेकअप के लिए जाएंगी, डॉक्टर आपकी पूरी तरह से जांच करेगा। अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान इंफेक्शन के किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।