सफलता के पहुंचे करीब
यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफॉर्निया सेन डिएगो (University of California San Diego) की नई खोज ने सफलता की ओर वैज्ञानिकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इम्यून सेल में एचआईवी को बढ़ाने वाले कारण का पता वैज्ञानिकों को चल गया है। लैब टेस्ट से पता चला कि जब आरएनए मॉलिक्यूल (RNA) डब्ब्ड हील (dubbed heal) को रोका गया या हटाया गया तो, उसने निष्क्रिय एचआईवी को हटा दिया। । इस स्टडी के आॅथर डॉ तारीक राणा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें एंटिरेट्रोवायरल उपचार (antiretroviral treatment) को रोककर जब एक नॉनकोडिंग आरएनए (non-coding RNA) को जैनेटिकली मॉडिफाई (genetically modify) किया गया तो, टी सेल (immune cells) में एचआईवी का बढ़ना रुक गया। इससे पता चला कि थेरोप्यूटिक टार्गेट (therapeutic target) से एचआईवी को रोका जा सकता है।
एचआईवी और एड्स में अंतर
एचआईवी (HIV) को ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency virus) कहते हैं। इसी वायरस की वजह से एक्वायर्ड इम्यून-डिफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immune Deficiency Syndrome) की बीमारी होती है। या आप यह भी कह सकते हैं की HIV एक वायरस है जिससे, AIDS जैसी गंभीर बीमारी होती है।