राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की सन् 2017 की रिपोर्ट के अनुसार 21 लाख भारतीय एचआईवी संक्रमित हैं। दुनिया भर की बात की जाए तो भारत एचआईवी संक्रमित लोगों में तीसरा स्थान रखता है। यदि पिछले दस सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एचआईवी संक्रमण को समाप्त करने के लिए सरकार ने काफी ठोस कदम उठाए हैं और यह कदम कारगर साबित हुए हैं। सरकार के कदमों के साथ ही आम लोगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह एचआईवी की रोकथाम के प्रति जागरुक रहे। इसके लिए जरूरी है एचआईवी क्या है और एचआईवी के लक्षण क्या हैं और एचआईवी से बचाव का रास्ता क्या है? इन सभी की जानकारी प्राप्त की जाए।