कैंसर में एक्यूपंक्चर से नर्व रीजनरेशन (Nerve Regeneration from Acupuncture in Cancer)
कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान बुरी सेल्स के साथ ही अच्छी सेल्स भी डैमेज हो जाती हैं। साथ ही कुछ नर्व भी प्रभावित होती हैं। अगर कैंसर में एक्यूपंक्चर का उपयोग किया जाए तो डैमेज नर्व का रीजनरेशन होने लगता है। साथ ही टिशू की हीलिंग प्रोसेस भी तेज हो जाती है। कैंसर ट्रीटमेंट के बाद पेशेंट को जल्दी रिलेक्स मिलता है, यानी रिकवर होने में कम समय लगता है।
कैंसर में एक्यूपंक्चर से होता है पाचन में सुधार (Acupuncture Can Improve Digestion)
कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन का भी यूज किया जाता है। रेडिएशन से ट्रीटमेंट के दौरान मुंह और गले में दर्द और सूजन हो सकती है। इस कारण से कैंसर रोगियों को खाना निगलने में मुश्किल होती है। कुछ रोगियों को खाने का स्वाद पता नहीं चलता है। खाने का स्वाद पता न चलने के कारण रोगियों को कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। हो सकता है कि इस कारण से उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाए। कैंसर में एक्यूपंक्चर का यूज करके इन दुष्प्रभावों को दूर किया जा सकता है। कैंसर में एक्यूपंक्चर के उपयोग से मरीज को सामान्य रूप से खाना निगलने, खाने और तरल पदार्थ पीने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। कैंसर में एक्यूपंक्चर अपनाने से भूख बढ़ाने में भी मदद मिलती है। ऐसे में मरीज को खाने का स्वाद भी मिलेगा और वो सही मात्रा में खा भी सकेगा।
और पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ पु्रुषाें में बढ़ सकता है प्रोस्टेट कैंसर या बीपीएच का खतरा
कैंसर में एक्यूपंक्चर से मिलती है तनाव में राहत (Acupuncture Can Reduce Stress)

कैंसर में एक्यूपंक्चर का उपयोग करने से तनाव में राहत मिलती है। जो पेशेंट कैंसर में एक्यूपंक्चर ले चुके हैं, वो दावा कर चुके हैं कि उन्हें बहुत ही शांत महसूस हुआ है। साथ ही चिंता में भी कमी महसूस हुई है। इस उपचार को अपनाने के बाद पेशेंट्स को मानसिक रूप से राहत महसूस हुई। स्पेसिफिक एक्यूपंक्चर का यूज करने से नर्वस सिस्टम को आराम मिलता है। चिंता के कारण पेशेंट को नींद लेने में जो समस्या आ रही थी, एक्यूपंक्चर लेने के बाद उसमे राहत मिली।
इयर एक्यूपंक्चर से दूर होती है इन्सोमनिया की समस्या (Acupuncture Benefits in Cancer)
कैंसर में एक्यूपंक्चर के समय बॉडी के डिफरेंट पार्ट में एक्यूपंक्चर किया जाता है। कैंसर पेशेंट को ट्रीटमेंट के बाद अनिद्रा या इंसोमनिया की समस्या होती है। यानी बेचैनी महसूस होना और नींद ना आने की समस्या। ऐसे में इयर एक्यूपंक्चर की मदद ली जाती है। ऐसा क्लीनिकल रिचर्स के दौरान पता चला है। कैंसर में एक्यूपंक्चर से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है, इसलिए इसे ट्रीटमेंट के साथ ही अल्टरनेटिव वे में लिया जा सकता है। बेहतर रहेगा कि इस बारे में एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।