बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों में भी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम बढ़ जाती हैं, जिसमें से एक है, प्रोस्टेट की प्रॉब्लम। इसके शिकार हर सात में से एक पुरुष जरुर देखने को मिलते हैं। प्रोस्टेट प्रॉब्लम पुरुषाें की सेक्स लाइफ और यूरिन प्रॉब्लम दोनों से जुड़ी हुई है। जिसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है। पुरुषों में बढ़ता हुआ प्रोस्टेट, उनमें प्रोस्टेट कैंसर का कारण भी बन सकता है। ये जरूरी नहीं है कि लार्ज प्रोस्टेट का मलतब प्रोस्टेट कैंसर से ही हो। यह उनमें बीपीएच यानि कि बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया (benign prostatic hyperplasia) की समस्या का संकेत भी हो सकता है। यह डॉक्टर द्वारा ही पता चल सकता है कि आपको दोनों में से क्या समस्या हुई है। वैसे प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में पता नहीं चलता है, इसका पता अक्सर एडवांस स्टेज में ही जाकर ही चलता है। इसलिए दोनों समस्याओं में अंतर पहचान पाना जरूरी है। आइए, जानते हैं बीपीएच और प्रोस्टेट कैंसर में क्या अंतर है।