यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) यानी यूटीआई (UTI) , यूरिनरी ट्रैक्ट में होने वाला एक इंफेक्शन है। इस इंफेक्शन से जुड़ी एक जटिलता को यूरोसेप्सिस (Urosepsis) कहा जाता है, जो एक गंभीर और बहुत जल्दी बढ़ने वाली समस्या है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें यह इंफेक्शन यूरिनरी ट्रैक्ट से रक्तप्रवाह में फैल जाता है। इसके बाद यह संक्रमण रक्तप्रवाह के माध्यम से पूरे शरीर में फैल सकता है। चिंता की बात तो यह है कि निदान और उपचार के बाद भी यह इंफेक्शन विकसित हो सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं यूरोसेप्सिस (Urosepsis) के बारे में। जानिए कैसे होता है इसका उपचार और निदान। सबसे पहले जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में: