फेफड़े हमारे रेस्पायरेटरी सिस्टम का सेंटर यानी केंद्र हैं। हमारे शरीर के हर सेल को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, ताकि हम हेल्दी रह सकें। इसके साथ ही हमारे शरीर को कार्बन-डायऑक्साइड से छुटकारा पाना जरूरी है। यह गैस वो वेस्ट प्रोडक्ट है जो हमारे शरीर के सेल्स द्वारा सामान्य और रोजाना के कार्यों के दौरान बनाया जाता है। लंग्स का डिजाइन इस तरह से है कि जब भी हम सांस अंदर लें और बाहर निकालें, तो यह गैसेस एक्सचेंज हो सके। लेकिन, कई बार हमारे लंग्स भी कुछ समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है “पल्मोनरी एम्बोलिज्म (Pulmonary Embolism)”। पल्मोनरी एम्बोलिज्म एक गंभीर समस्या है और इसके साथ कई जटिलताएं भी शामिल हैं। जानिए पल्मोनरी एम्बोलिज्म के कॉम्प्लीकेशन्स (Complications of Pulmonary Embolism) के बारे में विस्तार से। इसके साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी पाएं।