प्रेग्नेंसी के 37 हफ्ते से पहले पैदा होने वाले बच्चों को प्रीमेच्योर बेबी कहते हैं। समय से पहले, जन्म लेने के कारण ऐसे शिशुओं में कई तरह के हेल्थ रिस्क भी हो सकते हैं। जो 34 सप्ताह से पहले पैदा होते हैं, उन्हें प्रीमैच्याेर बेबी कहते हैं, उनमें खतरा ज्यादा होता है। कहने का अर्थ है कि 40 सप्ताह के बाद पैदा हुऐ शिशुओं को फुल-टर्म और 37 सप्ताह से पहले जन्में शिशु प्रीमेच्योर बेबी कहते हैं, मगर जो शिशु 27 हफ्ते से भी पहले पैदा होते हैं। उनमें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम देखी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके सभी अंग ठीक से विकसित नहीं हो पाते हैं। वैसे तो, बच्चों में कई तरह की समस्याएं देखी जाती हैं। लेकिन फेफड़े की समस्या, शिशुओं में हाेने वाली सबसे आम और रिस्की प्रॉब्लम है।