डाॅक्टर और मरीज के बीच अच्छी बॉन्डिंग (Bonding) का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आप कुछ लोगों या फैमिली के एक डॉक्टर फिक्स होते हैं, और उन्हें आराम भी उन्हीं के इलाज से ही होता है। लेकिन अकसर देखने में आता है कि मरीज और डॉक्टर के बीच ज्यादा इंटरैक्शन नहीं होता है। जिसके होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि मरीज का डॉक्टर के पास जान और प्रिक्रिप्शन भूल जाना या अपॉइंटमेंट (Appointment) के समय से लेट पहुंचना आदि बातें। पेशेंट की बहुत सी आदतें डाॅक्टर के लिए मेंटली स्ट्रेस का कारण बन सकती है। इसलिए मरीज को डॉक्टर से साथ ये गलतियां नहीं करनी चाहिए। आज हम यहां बात करेंगे, डॉक्टर को मरीज की परेशान करने वाली आदतें (Doctors Annoying Patients) के बारे में। मरीज की छोटी-छाेटी बातें कई बार डॉक्टर के लिए तनाव का कारण बन जाती है। तो जानें डॉक्टर को मरीज की परेशान करने वाली आदतें (Doctors Annoying Patients) के बारे में।