द वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार भारत में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को डायबिटीज है। डायबिटीज जैसी किसी भी क्रॉनिक इलनेस के लिए उचित देखभाल बहुत जरूरी होती है। कई बार परिवार के लोग ही मरीज की केयर करते हैं, तो कभी प्रोफेशनल केयरगिवर की भी जरूरत पड़ जाती है, लेकिन कभी-कभी केयर करने वाला इससे फिजिकली और मेंटली परेशान हो जाता है। इसे ‘केयरगिवर स्ट्रेस सिंड्रोम’ या ‘केयरगिवर स्ट्रेस बर्नआउट’ कहते हैं।