ट्यूबरक्यूलॉसिस या टीबी एक गंभीर संक्रामक रोग है जो अधिकतर फेफड़ों को ही प्रभावित करता है। हालांकि यह समस्या शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है। ट्यूबरक्यूलॉसिस का कारण बनने वाले बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसी और छींक के माध्यम से हवा में छोड़ी गई ड्रॉपलेट से फैलते हैं। यह रोग जानलेवा हो सकता है, लेकिन कई मामलों में, इसका उपचार और रोकथाम संभव है। ट्यूबरक्यूलॉसिस कई प्रकार का होता है। इस समस्या के निदान और उपचार के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है। आइए, जानते हैं ट्यूबरक्यूलॉसिस के प्रकार (Types of Tuberculosis) कौन-कौन से हैं। लेकिन, शुरुआत करते हैं इसके कारणों और लक्षणों से।