ब्रोन्किइक्टेसिस (Bronchiectasis) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हमारे फेफड़ों की (bronchial tubes) ब्रोन्कियल ट्यूब्स स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त, चौड़ी और मोटी हो जाती हैं। इन क्षतिग्रस्त के कारण फेफड़ों में बैक्टीरिया और बलगम का निर्माण होता है और यह इन्फेक्शन या एयरवेज में ब्लॉकेज का कारण बनते हैं। इससे हमें सांस लेने में भी परेशानी होती है। ब्रोन्किइक्टेसिस (Bronchiectasis) एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, जो समय के साथ बदतर हो सकती है। इसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन आप कुछ सावधानियां बरत कर इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं। ऐसे में, इस समस्या से बचाव और उपचार से पहले इसके लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है। जानिए इस बीमारी के बारे में विस्तार से: