सवाल: कोविड-19 के केस में कमी आई है, ऐसे में क्या वैक्सीनेशन लगवाना ठीक रहेगा?
जवाब: हेल्थ मिनिस्टर के ओर से जारी रिपोर्ट में यह साफ बताया गया है कि केसेस में कमी है बावजूद इसके वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है। वैक्सीनेशन से ही इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
सवाल: कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) सेंटर पर आईडी प्रूफ के लिए क्या रखना अनिवार्य है?
जवाब: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक फोटो आईडी प्रूफ दी जायेगी, जिसे लेकर आपको कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर अपने साथ लेकर जाना होगा। ध्यान रखें जो डेट और टाइम आपको दी गई है, उसी के अनुसार वहां पहुंचें। इस दौरान आपको जो गाइडलाइन दी गई उसका पूरी तरह से पालन करें।
सवाल: क्या कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को भी वैक्सीन दी जायेगी?
जवाब: कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को यह वैक्सीन वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं दी जाएगी, क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positiv) पेशेंट्स से इंफेक्शन फैलने के खतरा ज्यादा होगा। इसलिए ठीक होने के बाद भी ही इन्हें वैक्सीन दी जायेगी।
सवाल: वैक्सीन के कितने डोज होंगे?
जवाब: कोरोना वायरस वैक्सीन के दो डोज दिए जायेंगे। पहला डोज जिस दिन दिया जाएगा, उस दिन से 28वें दिन डोज फिर से दी जायेगी। हर व्यक्ति को दो डोज दिए जाएंगे। इस डोज से बॉडी में एंटीबॉडी का निर्माण होगा, जो कोरोना से बचने में आपके लिए सहायक होगा। इस एंटीबॉडी से शरीर में इंफेक्शन होने की संभावना को कम करने में सहायक होगा।
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये
सवाल: वैक्सीनेशन के बाद कब तक वैक्सीनेशन सेंटर पर रुकने की जरूरत है?
जवाब: वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगने के बाद आपको आधे घंटे तक मॉनिटर किया जाएगा और उसके बाद आपको वहां से जाने दिया जायेगा।
सवाल: कोरोना वायरस वैक्सीन का स्ट्रोरेज कैसे किया जाएगा?
जवाब: जितनी सुर्खियां कोरोना वायरस की रहीं हैं, उतनी ही इसके वैक्सीन के बनने के अलावा स्टोरेज की हो रही है। दरअसल इस वक्त देश में 41 एयरपोर्ट्स पर वैक्सीन की डिलीवरी होगी। इंडियन गवर्मेंट ने दिल्ली, करनाल, कोलकाता, गुवाहाटी (नॉर्थ-ईस्ट), चेन्नई और हैदराबाद जैसे अलग-अलग जगह शामिल है। रिसर्च के रिपोर्ट अनुसार कोविड-19 वैक्सीन को स्टोर करने की व्यवस्था की गई है।
सवाल: क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी कोरोना वायरस वैक्सीन दी जायेगी?
जवाब: गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए अभी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसलिए अगर आप वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहीं हैं, तो इसकी जानकारी अपने हेल्थ एक्सपर्ट और रजिस्ट्रेशन के दौरान जरूर दें।
सवाल: क्या कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) से पहले एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहिए?
जवाब: एंटीबॉडी टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आपके हेल्थ एक्सपर्ट इस कोई दिशा निर्देश देते हैं, तो उसे जरूर फॉलो करें।
सवाल: कोई खास डायट प्लान फॉलो करने की जरूरत है?
जवाब: नहीं, आप अपनी रेग्यूलर डायट फॉलो कर सकते हैं।
सवाल: कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बाद कोई साइड इफेक्ट्स भी होने की संभावना है?
जवाब: नहीं, वैक्सीनेशन के बाद इसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। लेकिन जिस तरह अन्य वैक्सीनेशन के बाद बुखार आने जैसी परेशानी होती है, ठीक वैसे ही कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) के बाद शरीर का तापमान बढ़ सकता है।
और पढ़ें : कोरोना वायरस (Covid -19) से बचाएगी कीटो डायट (Keto diet) : जानें Ketogenic आहार के बारे में डायटीशियन ने क्या कहा?
कोविड-19 और इसके वैक्सीन से जुड़ी खास जानकारी आपके साथ शेयर कर रहें हैं Dr. Rommel Tickoo. नीचे दिए इस वीडियो क्लिप को करें और जानें कोरोना वायरस वैक्सीनेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
अगर आप कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। एक साल से कम वक्त में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तैयार की गई वैक्सीन उपलब्ध होने वाली हैं, लेकिन लोगों में कई तरह के नकारात्मक विचार भी इसको लेकर उठ रहें हैं। ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी सेहत का ध्यान रखें और पॉजिटिव थिंकिंग रखें। यह ध्यान रखें कि किसी भी वैक्सीनेशन के बाद फीवर होना सामान्य है, लेकिन अगर आपको फीवर ज्यादा देर तक रहता है या कोई अन्य लक्षण महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करना सबसे बेहतर विकल्प होता है।