कोरोना वायरस की तेज रफ्तार दुनियाभर के लोगों के इस भगति दौड़ती जिंदगी में ब्रेक लगा दी है। भारत में पिछले तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चूका है और COVID-19 से इंफेक्टेड मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम सब की निगाहें COVID-19 वैक्सीन या कोरोना वायरस की दवा के आने का इंतजार कर रहें हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना COVID-19 वैक्सीन पर ब्रिटिश की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका इस बढ़ते इंफेक्शन को रोकने में मददगार हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दवा बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ( एस्ट्राजेनेका) की गिलिड के साथ संपर्क किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो COVID-19 वैक्सीन पर एस्ट्राजेनेका कंपनी पिछले महीने से काम कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जब से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, तब से बायोटेक इंडस्ट्री में दवा कंपनियों और रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा लगातार COVID-19 वैक्सीन बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है।