कोरोना वायरस क्या है? (What is Coronairvus?)
कोरोना वायरस की पहचान 1937 में पक्षियों में फैले संक्रामक ब्रोंकाइटिस वायरस से की गई थी। इस वायरस के अंदर मुर्गीपालन को नष्ट करने की क्षमता होती है। ये वायरस 15 से 30 प्रतिशत तक कॉमन कोल्ड के लिए जिम्मेदार होता है। पिछले करीब 70 सालों में साइंटिस्ट ने ये पाया है कि कोरोना वायरस चूहों, कुत्तों, बिल्ली, घोड़ों, सुअर और कैटल्स को भी संक्रमित कर सकता है।
- कोरोना वायरस के कारण आम सर्दी सा एहसास होता है और इसका कोई इलाज नहीं होता है।
- कोरोना वायरस सार्स (SARS) और मर्स (MERS) दोनों का कारण बनता है।
- कोरोना वायरस व्यक्ति और जानवर के साथ ही अन्य प्रजातियों को भी संक्रमित करता है।
- अभी तक 6 ज्ञात कोरोना वायरस का पता चल चुका है।
- जब चीन में सार्स फैला था तो उस वक्त इस संक्रमण का शिकार 37 देशों को होना पड़ा था। सार्स से 774 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms)
कॉमन ह्युमन कोरोना वायरस के टाइप 229E, NL63, OC43, और HKU1 शामिल हैं, जिनसे व्यक्ति संक्रमित होता है। व्यक्ति में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन होने पर अपर रेस्पिरेट्री ट्रेक्ट इलनेस की समस्या हो जाती है। ये समस्या धीमे-धीमे शुरू होकर बढ़ने लगती है। आपको ऐसा एहसास हो सकता है कि आपको ठंड लग गई है। समय के साथ ही कोरोना के नए लक्षणों का भी पता चला है। भारत के डॉक्टर्स ने कहा है कि सभी लोग सावधान हो जाए, क्योंकि भारत के पास मेडिकल फैसिलिटी की समस्या है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

कोरोना वायरस कुछ लोअर रेस्पिरेट्री ट्रेक्ट इलनेस के लक्षण भी दिखा सकता है जैसे कि निमोनिया (Pneumonia) या ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) की समस्या। जिन व्यक्तियों को कार्डियोपल्मोनरी रोग (Cardiopulmonary disease) या कमजोर इम्युन सिस्टम है, उन वयस्कों, बूढ़ों और बच्चों में ये वायरस आसानी से प्रवेश कर जाता है। वायरस के लक्षण सर्दी-जुखाम का एहसास दिला सकते हैं। जानिए क्या होते हैं कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण।
और पढ़ें : कोरोना का प्रभाव: जानिए 14 दिनों में यह वायरस कैसे आपके अंगों को कर देता है बेकार
कोरोना वायरस का नया टाइप (2019-nCoV)
नोवल कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर सबसे पहले चीन ने पिछले साल 31 दिसंबर को WHO को सूचना दी थी। इसके कई मामले वुहान में देखे गए थे। इसके बाद इसे (2019-nCoV) नाम दिया गया है। यह वायरस इसलिए भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि यह सार्स और मार्स इंफेक्शन की फैमिली से ही संबंध रखता है।