यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चाहिए हेल्दी इम्यूनिटी, क्या आप जानते हैं इस बारे में
सवाल- क्या कोरोना वायरस संक्रमण घातक है?
जवाब- जरूरी नहीं। कोविड- 19 के अधिकांश मामले हल्के हैं और वह ठीक हो जाएंगे। लेकिन, वरिष्ठ लोगों और जिन लोगों को मधुमेह, फेफड़े की बीमारी या हृदय रोग जैसी पुरानी चिकित्सा स्थितियां हैं, उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का अधिक खतरा होता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनियाभर में रिपोर्ट किए गए कोविड- 19 मामलों में से लगभग 3.4 प्रतिशत की मृत्यु हो गई है, जबकि संक्रमण के कारण सीजन फ्लू से 1 प्रतिशत से कम लोग मरते हैं।
कोरोना वायरस से सावधानी- अधिकारियों का सुझाव है कि प्रभावित क्षेत्रों और भीड़ में यात्रा से बचें। क्या कोरोना वायरस से वायु दूषित होती है?
जवाब- कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छींक और खांसी की बूंदों के माध्यम से फैलता है, जो आंखें नहीं देख सकती। ये बूंदें तब उत्पन्न होती हैं, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता या सांस छोड़ता है। हवा में ये बूंदें संक्रमित व्यक्ति के आसपास की वस्तुओं और सतहों पर रह जाती हैं। दूषित सतहों को छूना और फिर आंख, नाक या मुंह को छूने से एक स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण फैल सकता है। ये बूंदें संक्रमित व्यक्ति से सीधे आपकी सांसों में भी आ सकती हैं। इसलिए, कोरोना वायरस से सावधानी के लिए संक्रमित व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है। यात्रा प्रतिबंध यह सुनिश्चित करने के लिए है कि एक स्वस्थ व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति या स्थानों के संपर्क में न आए, जहां वायरस का फैलवा अधिक हो।
यह भी पढ़ें- Coronavirus Predictions: क्या बिल गेट्स समेत इन लोगों ने पहले ही कर दी थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी
सवाल- मुझे खांसी, बुखार है और बार-बार छींक आ रही है। क्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हूं?
जवाब- कोरोना वायरस संक्रमण बुखार, थकान और सूखी खांसी के रूप में प्रकट होता है। बहती नाक केवल कुछ प्रतिशत मामलों में होती है। इन लक्षणों के होने का मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस संक्रमण है। लेकिन, यदि आपके पास ये लक्षण हैं, तो सबसे अच्छा है कि आप घर पर रहें (अपने घर में अन्य लोगों से दूर), जब तक आप ठीक न हो जाएं। सार्वजनिक क्षेत्रों और सार्वजनिक परिवहन से बचें। अनुशंसित सभी सावधानियों का पालन करें और अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
सवाल- यदि कोरोना वायरस इतना घातक नहीं है, तो वैश्विक आपातकाल और इतने प्रतिबंध क्यों हैं?
जवाब- कोरोना वायरस से सावधानी बरतने में यह ध्यान जरूर रखिए कि निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है। इसलिए यात्रा प्रतिबंध और सलाह संक्रमण को नियंत्रित करने और इसे और अधिक फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय हैं। इनका पालन करें।
कोरोना वायरस से सावधानी- जब भी मैं घर से बाहर होता हूं और यहां तक कि ऑफिस भी जाता हूं तो फेस मास्क पहनता हूं। मैं कोरोना वायरस से सुरक्षित हूं, है ना?
जवाब- मास्क पहनने से वायरस को फैलाने वाली सांस की बूंदों से बचाव होगा और इस तरह संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। लेकिन, यह वायरस के खिलाफ 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान नहीं करता है। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पहने गए एन95 मास्क के विपरीत डिस्पोजेबल मास्क मुंह और नाक के आसपास कसकर फिट नहीं होते हैं। इसलिए, यह श्वसन प्रणाली में प्रवेश करने वाली बूंदों के लिए एक मौका है। डब्ल्यूएचओ आपको कोविड- 19 के लक्षण होने पर केवल मास्क पहनने की सलाह देता है, विशेष रूप से खांसी में या यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की देखभाल करते हैं जिसके पास कोविड- 19 हो सकता है। याद रखें, सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किए गए मास्क को निपटाना भी महत्वपूर्ण है। उन्हें सड़कों पर न फेंकें या उन्हें बेतरतीब ढंग से कहीं भी न छोड़ दें। वे संक्रमण फैलने के संभावित नए स्रोत हैं। कोरोना वायरस से सावधानी में आप मास्क पहनने के अलावा अन्य संक्रमण नियंत्रण दिशानिर्देशों जैसे कि लगातार हाथ धोने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने या संक्रमण से बचने, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए। ये आपको बेहतरीन सुरक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: ….जिसके सेवन से नहीं होगा कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस से सावधानी – हमें बस तापमान बढ़ने तक इंतजार करने की आवश्यकता है और कोरोना वायरस 35 प्लस डिग्री सेल्सियस गर्मी में नहीं बचेगा, है ना?
जवाब- यह कहना बहुत जल्दबाजी है। यह एक नया वायरस है और इसके बारे में बहुत सी जानकारी अभी भी विकसित हो रही है। कोरोना वायरस को मानव शरीर के अंदर 37 डिग्री सेल्सियस तक जीवित रहने के लिए जाना जाता है। मानव शरीर के बाहर इसके समान या थोड़ा अधिक तापमान में जीवित रहने का कोई सबूत नहीं है। गर्मियों की शुरुआत में संक्रमण फैलने की गति को धीमा करने की संभावना है, लेकिन जरूरी नहीं कि संक्रमण की घटना को खत्म कर दे।
सवाल- मुझे मच्छर ने काट लिया। क्या मुझे कोरोना वायरस संक्रमण होने वाला है?
जवाब- नहीं। कोरोना वायरस मच्छरों, हाउसफ्लाइज या टिक्स द्वारा नहीं फैलता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। फिर भी, मच्छरों को खत्म करने और डेंगू, कुपोषण आदि जैसी अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहने के ले स्प्रे और अन्य उपायों का उपयोग करना हमेशा बेहतर होता है।
सवाल- मुझे डर है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। क्या मुझे अस्पतला या आसपास के सामान्य चिकित्सक से मिलना चाहिए?
जवाब- कोरोना वायरस से सावधानी के लिए ध्यान रखें कि यदि आपके पास यह विश्वास करने का कारण है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, तो अपने घर पर अलग-थलग रहें और अपने क्षेत्र/राज्य के लिए संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस से बढ़ जाता है जोखिम?
सवाल- बढ़े हुए कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम वाले लोगों की श्रेणियां?
जवाब- वरिष्ठ नागरिकः कोरोना वायरस किसी को भी संक्रमित कर सकता है, बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और विभिन्न दूसरी और पुरानी या उम्र से संबंधित समस्याओं जैसे मधुमेह, हृदय रोग, रक्तचाप या फेफड़ों के रोगों जैसी समस्याएं होती हैं, जिनकी वजह से खतरा अधिक होता है।
गर्भवती महिलाः कोरोना वायरस से सावधानी का गर्भवती महिलाओं को खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि, गर्भवती महिलाओं को स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। क्योंकि वायरल संक्रमण के लिए उन पर खतरा आमतौर पर अधिक होता है। नवजात शिशुओं में कोरोना वायरस संक्रमण बताया गया है, लेकिन मां से भ्रूण या उसके नवजात शिशु में संक्रमण अभी तक साबित नहीं हुआ है।