कोरोना वायरस की राफ्टर एक बार फिर से तेज पकड़ने लगी है, जो बेहद चिंता का विषय है। हालांकि इस बढ़ती चिंता के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की उधर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) ने कोविड टेस्टिंग को लेकर राहत की खबर ये दी है। उन्होंने COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) को अप्रूवल दे दिया है। तो चलिए जानते हैं कोविड होम टेस्टिंग किट के बारे में।
COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) क्या है?
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने COVID-19 होम टेस्टिंग किट के लिए मायलैब डिस्कवरी कोवीसेल्फ (Mylab Discovery CoviSelf) को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। जिससे आप कोविड टेस्ट (Covid Test) कर सकते हैं। इसके अलावा कोविड टेस्टिंग किट में PanBio COVID-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट डिवाइस, CoviFind COVID-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट, एंगकार्ड COVID-19 होम टेस्ट किट, क्लिनीटेस्ट COVID-19 एंटीजन सेल्फ टेस्ट, ULTRA Covi-Catch SARS-CoV-2 होम टेस्ट और एबचेक रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट की सहायता से भी कोविड सेल्फ टेस्ट किया जा सकता है।
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के एमडी और सह-संस्थापक हसमुख रावल मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछले 11 हफ्तों में कोवीसेल्फ टेस्टिंग किट की मांग में 4.5 गुना तेजी देखी गई है। मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के पास कोविड टेस्टिंग किट की अपनी इकाई में 2.4 मिलियन यूनिट की उत्पादन क्षमता है और अगर मांग जारी रही, तो इसे बढ़ाने के लिए कंपनी तैयार भी है।
अब अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि टेस्ट की प्रक्रिया क्या है? तो चलिए इसे भी जनन लेते हैं।
COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) द्वारा अप्रूव्ड टेस्टिंग किट गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) दोनों पर उपलब्ध हैं। मोबाइल ऐप पर टेस्टिंग प्रोसेस गाइड मौजूद होती है, जो पेशेंट की पॉजिटिव (Positive) और नेगेटिव (Negative) रिसल्ट उपलब्ध कराते हैं। अब यहां ये सवाल उठता है कि आप ऐप पर अपने टेस्ट को कैसे अपलोड कर सकते हैं।
COVID-19 होम टेस्टिंग किट: टेस्टिंग रिसल्ट को कैसे अपलोड? (How to upload Test)
कोविड टेस्ट करने के लिए ये सलाह दी गई है कि मोबाइल फोन से टेस्टिंग प्रोसेस पूरा करने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की एक फोटो क्लिक करें जिसका इस्तेमाल ऐप डाउनलोड करने के लिए किया है।
COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test): टेस्ट रिजल्ट कहां स्टोर होता है?
मोबाइल फोन के ऐप में डाटा एक सिक्योर सर्वर द्वारा कैप्चर किया जाता है, जो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) परीक्षण पोर्टल से जुड़ा होता है। यहां पर सभी डाटा (Data) स्टोर किये जाते हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार यहां डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।
स्टेप 2: कोविड 19 टेस्टिंग किट को पैकेट से निकालें।
स्टेप 3: अब पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब को लें। ध्यान रखें कि पैकेट में मौजूद तरल पदार्थ नीचे ना बैठ जाए। इसलिए इसे टेबल पर 3-4 बार धीरे से टैप करें।
स्टेप 4: कैप ओपन करें और ट्यूब को अपने हाथ में लें।
स्टेप 5: ट्यूब को अपने हाथ में पकड़ते हुए स्टेराइल नेजल सेफ स्वैब को ओपन करें और इसके ऊपरी सिरा को पकड़ें। अब स्वाब के सिरे को न छुएं।
स्टेप 6: दोनों नथुनों में 2-4 CM की दूरी रखते हुए स्वैब की सहायता से घुमाएं।
स्टेप 7: स्वैब को 4 से 5 बार घुमाएं।
स्टेप 8: अब नाक के स्वैब को पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डुबोएं।
स्टेप 9: ट्यूब के निचले हिस्से को पिंच करें और नेजल स्वैब को अच्छी तरह से घुमाएं। सुनिश्चित करें कि स्वाब तरल में डूबा हुआ है।
स्टेप 10: अब ब्रेक पॉइंट का पता लगाएं और स्वैब को तोड़ें।
स्टेप 11: टेस्ट के बाद ट्यूब को नोजल कैप से कवर करें।
स्टेप 12: अब टेस्ट कार्ड लें और ट्यूब को प्रेस करें।
स्टेप 13: टेस्ट रिसल्ट के लिए 15 मिनट तक वेट करें।
स्टेप 14: बार सिर्फ कंट्रोल सेक्शन ‘C’ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है।
स्टेप 15: बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन (T) दोनों पर नजर आए, तो इसका मतलब है कि एंटीजन का पता चल गया है और टेस्ट पॉजिटिव है।
इस स्टेप को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें। अगर आपको संदेह हो तो COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) के पैकेट पर दी गई प्रक्रिया को ठीक तरह से पढ़ें या आप फार्मासिस्ट से भी सलाह ले सकते हैं।
नोट: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) द्वारा एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन लोगमें लक्षण नजर आ रहे हैं या जो लोग हाल ही के दिनों में संक्रमितों के संपर्क में आए हैं उनलोगों को ही टेस्ट (Test) करना चाहिए। अगर आपमें कोई लक्षण नहीं है, तो COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) से टेस्ट करने की सलाह नहीं दी गई है।
कोरोना वायरस या कोविड के नए वेरिएंट से कैसे बचें? (Tips to prevent from Covid)
कोरोना वायरस के किसी भी वेरिएंट का खतरा न हो या किसी अन्य संक्रमण से भी बचने के लिए मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के इन्फेक्शन डिजीज के डायरेक्टर डॉ. ओम श्रीवास्तव हाथ धोने का क्या है सही तरीका स्टेप बाई स्टेप बता रहें हैं-
स्टेप 1- सबसे पहले पानी का नॉब खोलें
स्टेप 2- पानी का टेम्प्रेचर हल्का गर्म हो
स्टेप 3- हाथ को पानी से गीला करें
स्टेप 4- फिर सोप लगाएं
स्टेप 5- अब दोनों हाथों को अच्छी तरह 20 सेकेंड आपस में आगे-पीछे और उंगलियों के बीच में आराम से रगड़े
स्टेप 6- अंत में हाथ धो लें
घर पर COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें। अगर आप COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) या कोविड 19 इंफेक्शन के अलग-अलग वेरियंट (COVID 19 Variants) से जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।
स्वस्थ रहने की कुंजी छिपी है आहार में। नीचे दिए इस वीडियो में एक्सपर्ट से जानिए कब और क्या खाना है स्वास्थ्य के लाभकारी?
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।