और पढ़ें : कोरोना वायरस के बाद नए इंफेक्शन का खतरा, जानिए क्या है म्युकोरमाइकोसिस (Mucormycosis)
कोरोना वायरस के केसेस में कमी राहत की खबर है, लेकिन इसके साथ ही बार-बार इसके तीसरे वेभ से बचने के लिए भी रिसर्च सेंटर्स एवं डॉक्टर्स लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दे रहें हैं। इसलिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और कोविड 19 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान में रखें।
और पढ़ें : डिलिवरी के दौरान की जाती है एपिसीओटॉमी की प्रोसेस, क्विज खेलकर आप बढ़ा सकते हैं नॉलेज
लिवर डिजीज और कोविड-19: क्रॉनिक लिवर डिजीज के पेशेंट ट्रेवल के दौरान क्या करें?
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार क्रॉनिक लिवर डिजीज के पेशेंट को ट्रेलव की सलाह नहीं दी जा रही है, लेकिन अगर किसी विशेष कारण से आपको ट्रेवल करना पड़ रहा है, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- डबल मास्क (Double mask) का इस्तेमाल करें।
- हाथों को सैनेटाइज करें।
- डिस्पोसिबल ग्लप्स पहनें।
- बाहर के फूड प्रॉडक्ट्स (Food products) का सेवन ना करें।
- लोगों से हाथ ना मिलाएं।
- सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करें।
इनसभी बातों के साथ-साथ यात्रा पर जाने के पहले अपने डॉक्टर से अपनी बीमारी से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जरूर समझें।
नोट: अगर संभव हो सके, तो इस दौरान ट्रेवलिंग से बचने की कोशिश करें और अगर घर में भी आये गेस्ट से डिस्टेंस फॉलो करें मास्क जरूर लगाएं।
और पढ़ें : पेपर टॉवेल (टिश्यू पेपर) या हैंड ड्रायर्स: कोरोना महामारी के समय हाथों को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
लिवर डिजीज और कोविड-19 (Liver disease and Covid 19) होने पर घबराएं नहीं, क्योंकि इसका इलाज संभव है। वहीं अगर आप लिवर डिजीज और कोविड 19 (Liver disease and Covid 19) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर किसी भी लिवर डिजीज या कोविड 19 से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर ही लिवर डिजीज और कोविड 19 का इलाज जल्द से जल्द शुरू करेंगे। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अगर आप किसी भी लिवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं और कोविड के शिकार हो चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में अपना ध्यान ज्यादा रखें और ठीक होने के बाद भी कोविड के इंफेक्शन से बचने के लिए बताई गई गाइड लाइन का पालन करें। कहते हैं ना ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’।
हेल्दी रहने के लिए अपने दिनचर्या में योगासन शामिल करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और योगा एक्सपर्ट से जानिए योग के फायदे और योग करने का सही तरीका क्या है।