जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि लिवर कैंसर में एक्यूप्रेशर या किसी भी कैंसर में एक्यूप्रेशर से थकान और दर्द से राहत प्राप्त की जा सकती है। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि यह तकनीक मोटापा और गठिया के राहत से दिलाने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है। एक्यूप्रेशर एक प्रिवेंटिव मेजर के रूप में काम करता है। यह शरीर के अंगों और सिस्टम में संतुलन बनाकर रखता है जिससे अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। अध्ययनों ने गर्भवती महिलाओं में मॉर्निंग सिकनेस, सिरदर्द, मोशन सिकनेस, पीठ दर्द, मतली और उल्टी सहित कई समस्याओं के इलाज के लिए एक्यूप्रेशर की क्षमता का आकलन किया है। एक्यूप्रेशर/एक्यूपंक्चर प्रणाली में, माना जाता है कि मतली कलाई के अंदर एक छोटे से क्षेत्र द्वारा नियंत्रित होती है जिसे P6 एक्यूपॉइंट कहा जाता है। माना जाता है कि उस बिंदु को दबाने से मतली नियंत्रित होती है, और शोध इस विश्वास का समर्थन करता है। कुछ सबूत बताते हैं कि कलाई का एक्यूप्रेशर स्पोर्ट इंजरी के बाद दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है। और पढ़ें: लंग कैंसर में क्या एक्युपंक्चर दिखाता है अपना असर?
लिवर कैंसर में एक्यूप्रेशर कैसे किया जाता है? (Acupressure Process in Liver Cancer)
लिवर कैंसर में एक्यूप्रेशर दिया जा रहा हो किसी दूसरी मेडिकल कंडिशन में एक्यूप्रेशर अक्सर एक एक्यूपंक्चर एक्सपर्ट द्वारा दिया जाता है, जिसमें एक्यूप्रेशर प्राप्त करने वाला व्यक्ति मालिश वाली मेज पर बैठा या लेटा होता है।
एक्यूप्रेशर को सेल्फ एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से भी किया जा सकता है। जबकि उचित निर्देश के लिए एक्यूपंक्चर एक्सपर्ट से परामर्श करना सबसे अच्छा होता है। लिवर कैंसर में एक्यूप्रेशर (Acupressure in liver cancer) कैसे लेना इसके बारे में डॉक्टर गाइड कर देते हैं। एक्यूप्रेशर में आमतौर पर अंगूठे, उंगली या जोड़ (knuckle ) का उपयोग करके एक बिंदु पर कोमल लेकिन इंटेंस प्रेशर डाला जाता है। कई बार लोग पैन की नोक का भी उपयोग कर सकते हैं।
दबाव अक्सर लगभग 30 सेकेंड के लिए बढ़ाया जाता है, 30 सेकेंड से 2 मिनट तक लगातार रखा जाता है, और फिर धीरे-धीरे 30 सेकेंड के लिए कम किया जाता है। इसे आमतौर पर तीन से पांच बार दोहराया जाता है।
और पढ़ें: Secondary Liver Cancer: सेकेंड्री लिवर कैंसर क्या है?
उम्मीद करते हैं कि आपको लिवर कैंसर में एक्यूप्रेशर (Acupressure in liver cancer) के उपयोग से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।