अगर पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) नजदीक के लिम्फ नोड्स तक फैल गए हों, तो प्रभावित नोड्स को रिमूव कर सकते हैं। सर्जरी के पहले और बाद में अतिरिक्त उपचार की सलाह भी दे सकते हैं।
इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy)
इम्यूनोथेरेपी एक ड्रग ट्रीटमेंट है जो हमारे इम्यून सिस्टम की कैंसर के खिलाफ लड़ने में मदद करता है। रोग से लड़ने वाला हमारा इम्यून सिस्टम, कैंसर पर हमला नहीं कर सकता है। क्योंकि, कैंसर कोशिकाएं प्रोटीन उत्पन्न करती हैं, जो उन्हें इम्यून सिस्टम सेल्स से छिपाने में मदद करती हैं। इम्यूनोथेरेपी उस प्रक्रिया में हस्तक्षेप करके काम करती है। इम्यूनोथेरेपी की सलाह अक्सर सर्जरी के बाद दी जाती है, जब कैंसर लिम्फ नोड्स या शरीर के अन्य भागों में फैल गया हो। जब सर्जरी से इसे पूरी तरह से रिमूव न की जा सके, तो इम्यूनोथेरेपी ट्रीटमेंट का प्रयोग किया जाता है।
और पढ़ें : Skin Disorders : चर्म रोग (त्वचा विकार) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
टार्गेटेड थेरेपी (Targeted therapy)
टार्गेटेड ड्रग ट्रीटमेंट का फोकस कैंसर सेल्स की खास कमजोरियों पर किया जाता है। इन कमजोरियों को टारगेट करने के साथ ही टार्गेटेड ड्रग ट्रीटमेंट कैंसर सेल्स को नष्ट करने में भी मदद कर सकता है। इस ट्रीटमेंट की सलाह तब दी जाती है अगर कैंसर लिम्फ नोड्स और शरीर के अन्य अंगों में फैल गया है।
रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)
इस ट्रीटमेंट में हाय पावर एनर्जी बीम जैसे एक्स-रे (X-Ray) और फोटोन (Photon) का प्रयोग किया जाता है, ताकि कैंसर सेल्स को नष्ट किया जा सके। इसका प्रयोग लिम्फ नोड्स (Lymph Nodes) के लिए भी किया जा सकता है। इसका प्रयोग तब भी किया जा सकता है जब सर्जरी से उसे रिमूव न किया जा सके।
Quiz : हेल्दी स्किन के लिए करने चाहिए ये जरूरी उपाय
कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
कीमोथेरेपी में ड्रग्स के प्रयोग से कैंसर सेल्स को नष्ट किया जा सकता है। इस ड्रग को इंट्रावेनस या पिल दोनों रूप में दिया जा सकता है।
यह तो थे पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) के उपचार के कुछ तरीके। लेकिन, इसके साथ ही डॉक्टर अपने लाइफस्टाइल में भी परिवर्तन करने की सलाह देंगे। जानिए कैसे आप इस समस्या के होने की संभावना को कम कर सकते हैं।
और पढ़ें : स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम : अब आसान है समस्या का समाधान!
स्किन कैंसर या पीनायल मेलेनोमा का बचाव (Prevention of Penile Melanoma)
पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) से बचना संभव नहीं है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से इसका जोखिम कम किया जा सकता है। यह तरीके इस प्रकार हैं:
सूरज की हानिकारक किरणों से बचें
दिन में जब सूरज की हानिकारक किरणों का जोखिम अधिक होता है, तो उस दौरान अपनी स्किन को उससे बचाएं। ऐसा माना जाता है कि सनबर्न और सनटेन से स्किन डैमेज होने और स्किन कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
जेनिटल हायजीन
पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) से बचने के लिए सबसे जरूरी है, अच्छी जेनिटल हायजीन हैबिट्स को अपनाना। इसके लिए अपने जेनिटल पार्ट्स की साफ-सफाई पर खास ध्यान दें।
और पढ़ें : आपकी ब्यूटी को बढ़ा सकते हैं ये स्किन के लिए टॉप फैटी एसिड सप्लिमेंट!

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus)
ह्यूमन पेपिलोमा वायरस बेहद सामान्य है। किसी व्यक्ति को सालों यह समस्या रह सकती है और उसे इसके बारे में पता भी नहीं होता। इसके लिए समय-समय पर डॉक्टर की सलाह और जांच जरूरी है। पीनायल कैंसर से बचने और इसके निदान के लिए आप समय समय पर पीनस की जांच करें और अगर आपको कोई भी कैंसर का लक्षण नजर आता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प जरूरी है। इसके साथ ही डॉक्टर आपको पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) या किसी भी अन्य हेल्दी कंडीशन से बचने के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने की राय देंगे। इसके लिए वो आपको यह सब तरीके अपनाने की सलाह दे सकते हैं:
और पढ़ें : आपके शरीर में दिखने वाले स्किन टैग, हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत…
यह तो थी पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) के बारे में जानकरी। पीनायल मेलेनोमा (Penile Melanoma) या पीनायल कैंसर (Penile Cancer) की स्थिति में सबसे जरूरी है समय पर इसका निदान होना। इसलिए, पीनस की जांच बेहद जरूरी है ताकि कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ली जा सके और गंभीर स्थिति में भी उपचार हो सके। इसके साथ ही हेल्दी रहने के लिए अच्छी आदतों को अपनाना बेहद जरूरी है।